
कमसीन लड़की को भगाकर पुणे ले जाने के बाद हर रात जिस्म के साथ खिलवाड़ करता था युवक
बेमेतरा . सिटी कोतवाली पुलिस ने नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ धारा धारा 376 भादवि एवं 6, 12 पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
प्रेमजाल में फंसाकर घर से भगाया
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम अर्जुनी निवासी ईश्वर वर्मा (23) पिता बिसौना वर्मा ने एक नाबालिग लड़की को प्रेमजाल में फांस कर घर से भगाकर ले गया। जिसकी शिकायत लड़की के परिजन ने सिटी कोतवाली में दर्ज कराई थी।
आरोपी को पकडऩे पुणे गई थी पुलिस
जांच में जुटी पुलिस को मुखबिर से पता चला कि आरोपी ने लड़की को पुणे (महाराष्ट्र) में रखा हुआ है। इसके बाद एसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा की टीम आरोपी की तलाश में पुणे गई। जहां पता चला कि आरोपी नाबालिग लड़की के साथ वापस अपने घर जा चुका है।
जांच में दैहिक शोषण की हुई है पुष्टि
इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए बेमेतरा के पुराना बस स्टैंड के पास सिग्नल चौक पर आरोपी को लड़की के साथ पकड़ लिया। पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। जांच में लड़की का दैहिक शोषण होने की पुष्टि भी हुई है।
इन जवानों किया सराहनीय काम
इस कार्रवाई में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक केएस नेताम, प्रभाकर सिंह राजपूत, आरक्षक जागेश्वर ठाकुर, आरक्षक प्रवीण वर्मा व भोलाराम मेरावी की टीम ने सराहनीय योगदान दिया।
Published on:
24 Sept 2019 07:10 am
बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
