
संविलियन का लाभ लेना चाहते हैं तो इन दस्तावेजों के साथ उपस्थित हों शिक्षाकर्मी, नहीं चूक जाएंगे लाभ से
बेमेतरा. एक जुलाई 2018 से 8 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षाकर्मियों का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन आदेश जारी किया गया है। संविलियन किए गए शिक्षकों का वेतन जुलाई 2018 से स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दिया जाना है, इसके लिए विभिन्न स्तर पर समय-सीमा में चरणबद्ध ढंग से कार्य किया जाना है। संविलियन होने वाले शिक्षकों को नियत समय पर वेतन प्राप्त हो, इसके लिए प्राथमिकता के क्रम में तीन कार्रवाई अपेक्षित है।
कर्मचारी का एम्प्लॉई आईडी बनाना, अंतिम वेतन प्रमाण पत्र का निर्माण एवं प्रान नम्बर बनाना। ई-पेरोल का निर्माण करना। चूंकि संबंधित कर्मचारियों की संख्या अधिक है, इसलिए इन कार्यों को समयावधि में पूरा करने के लिए शिविर लगाकर कार्रवाई की जानी है। डीईओ एके भार्गव ने बताया कि जिले में 8 वर्ष सेवा पूर्ण कर चुके 3455 शिक्षकों को संविलियन का लाभ मिलेगा। जिसके लिए शिविर का आयोजन 14 एवं 15 जुलाई लगाया जाएगा।
शिक्षकों को डाटा फार्म भरकर तत्काल जमा करना होगा
शिविर के पूर्व तैयारी हेतु आहरण संवितरण अधिकारी संबंधित नगरीय एवं ग्रामीण निकाय द्वारा संविलयन किए गए शिक्षकों के अंतिम वेतन प्रमाण पत्र 30 जून की स्थिति में 10 जुलाई तक पूर्ण करेंगे। समस्त कर्मचारियों को परिशिष्ट -1 में संलग्न एम्प्लाई डाटा फार्म/पेरोल मास्टर डाटा फार्म तत्काल उपलब्ध कराया जाना है। शिक्षक इस डाटा फार्म को पूर्ण कर शिविर दिवस पर लेकर स्वयं उपस्थित होंगे। जिन शिक्षकों के प्रान नम्बर नहीं है, वे संलग्न परिशिष्ट -2 अनुसार फार्म सीएसआरएफ. को भरकर साथ लाएंगे।
डीईओ संलग्न परिशिष्ट-3 अनुसार आहरण संवितरण अधिकारी की सूची नियोक्ता अधिकारी को 11 जुलाई तक उपलब्ध कराएंगे। काउन्टर क्र. 1 के प्रभारी बीईओ होंगे। जहां पर पंजीयन का कार्य किया जाएगा। काउन्टर क्र. 2 में अंतिम वेतन प्रमाण-पत्र का शिक्षकों को वितरित किया जाएगा। इस काउन्टर के प्रभारी संबंधित नियोक्ता अधिकारी (सीईओ/सीएमओ) होंगे। काउन्टर क्र. 3 पर आहरण संवितरण अधिकारी के द्वारा अंतिम वेतन प्रमाण-पत्र एवं डाटा फार्म का संकलन किया जाएगा। काउन्टर क्र. 4 पर आहरण संवितरण अधिकारी द्वारा शिक्षकों से प्राप्त इम्प्लाई डाटा फार्म की ई-कोष में प्रविष्टि किया जाएगा।
काउन्टर क्र. 5 में आहरण संवितरण अधिकारी एवं कोषालय अधिकारी द्वारा जिन शिक्षकों के प्रान नम्बर उपलब्ध नहीं है, उनके प्रान निर्मित करने हेतु फार्म सीएसआरएफ. की कम्प्यूटर में प्रविष्टि होगी। काउन्टर क्र. 6 में आहरण संवितरण अधिकारी द्वारा शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए ई-पेरोल में मास्टर एन्ट्री की कार्रवाई की जाएगा। शिक्षा विभाग द्वारा काउन्टर क्र. 4 से 6 के लिए आवश्यकतानुसार 5 से 10 कम्प्यूटर सेट, नेट कनेक्टीविटी उपलब्ध कराने तथा लेखा अधिकारी, डाटा एंट्री आपरेटरों की आवश्यकतानुसार डयूटी लगाने का कार्य किया जाएगा।
24 जुलाई के बाद तैयार किए जाएंगे वेतन देयक
शिविर के बाद संचालक कोष एवं लेखा द्वारा उपलब्ध प्रान नम्बरों को 23 जुलाई तक इंटर सेक्टर ट्रांसफर किया जाकर स्कूल शिक्षा विभाग के अन्तर्गत अंतरित किया जाएगा। संचालक कोष एवं लेखा द्वारा 23 जुलाई तक नवीन सीएसआरएफ. आवेदनों के आधार पर एनएसडीएल से समन्वय किया जाकर प्रान नम्बर प्राप्त किए जाएंगे। 24 जुलाई के उपरांत आहरण संवितरण अधिकारी द्वारा वेतन देयक तैयार किए जाएंगे। इस संबंध में पृथक से निर्देश जारी किए जाएंगे।
राज्य शासन की मंशा के अनुरूप संविलयन किए गए समस्त शिक्षकों के माह जुलाई का वेतन भुगतान समस्त शासकीय कर्मचारियों की तरह माह जुलाई के अंतिम दो दिवसों में अनिवार्यत: किया जाना है। कलेक्टर महादेव कावरे ने इस कार्य के लिए प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर डिप्टी कलेक्टर/ तहसीलदार को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। जो शिविर में अपने उपस्थित होकर सौंपे गए दायित्व का निर्वहन करेंगे।
कलेक्टर महादेव कावरे द्वारा जारी आदेश के मुताबिक ब्लाक स्तरीय शिविर के लिए पृथक-पृथक छ: काउन्टर बनाए गए हैं। जिसमें शासकीय कन्या उ.मा.वि. बेमेतरा के लिए नोडल अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डीएन कश्यप, सहायक नोडल अधिकारी प्रवीण तिवारी, सीईओ दीपक ठाकुर, बीईओ अरूण खरे, शा. बालक उ.मा.वि. नवागढ़ के लिए नोडल अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व देवसिंह उइके, सहायक नोडल अधिकारी तहसीलदार केआर वासनिक।
सीईओ विनायक शर्मा, बीईओ गेंदलाल चतुर्वेदी, जीनियस पब्लिक स्कूल साजा के लिए नोडल अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उमाशंकर साहू, सहायक नोडल अधिकारी तहसीलदार तारासिंह खरे, सीईओ वर्षारानी चिकनजुरी, बीईओ डॉ. निलिमा गडकरी, शा. कन्या उ.मा.वि. बेरला के लिए नोडल अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आरपी आंचला, सहायक नोडल अधिकारी तहसीलदार उमाराज, सीईओ अनिता जैन एवं बीईओ एनएल रावटे नियुक्त किए गए हैं।
Published on:
11 Jul 2018 02:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
