Teacher Reel on Instagram: बेमेतरा ब्लॉक के ग्राम भंसुली के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं ने कलेक्टर रणवीर शर्मा से महिला प्रधानपाठक द्वारा स्कूल में पढ़ाते समय रील्स बनाने की शिकायत की। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से मामले की जांच कराने की बात कही। शिकायत के बाद शिक्षा विभाग की टीम स्कूल पहुंची। टीम ने जांच कर रिपोर्ट विभाग को सौंप दी है।
यह भी पढ़ें: CG VIDEO: पीएम मोदी को लोगों से माफ़ी मांगनी चाहिए.. तिरुमाला प्रसादम विवाद पर पीसीसी चीफ का बड़ा बयान
Teacher Reel on Instagram: बता दें कि, यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले नारायणपुर जिले के आवासीय एकलव्य स्कूल से एक वीडियो सामने आया था। यहां छात्राएं टॉयलेट को हॉस्टल का रूम बनाकर रह रही हैं। इतना ही नहीं टॉयलेट शीट को कंबल से ढककर वहां बैठकर पढ़ाई करती हैं।