30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रातों-रात बदमाशों ने शराब की 34 पेटियां की पार, चोरों के तरीके को देख पुलिस के उड़ गए होश

Bemetara crime news: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से शराब की चोरी का मामला सामने आया हैं। बीती रात देशी शराब दुकान से अज्ञात चोरों ने 34 पेटी शराब की चोरी कर ली।

less than 1 minute read
Google source verification
शराब दुकान

शराब दुकान

Bemetara theft of liquor: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से शराब की चोरी का मामला सामने आया हैं। बीती रात देशी शराब दुकान से अज्ञात चोरों ने 34 पेटी शराब की चोरी कर ली। बदमाशों ने इतने शातिर तरीके से चोरी की जिसे देख सबके होश उड़ गए हैं। इन अज्ञात चोरों ने शराब दुकान का टीन शेड ही उखाड़ दिया। इस तरह चोरों ने शराब की 34 पेटियां पार कर घटना को अंजाम दिया।

बता दें कि यह मामला नगर पंचायत देवकर का है। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि दुकान के छत पर लगे टीन का शेड कटा हुआ था। आशंका है कि चोर इसी मार्ग से अंदर घुसे थे। सोमवार को सुबह सुपरवाइजर ने इसकी जानकारी आबकारी(Bemetara theft of liquor) विभाग को दी। आबकारी इंस्पेक्टर प्रकाश देशमुख ने जांच कर बताया कि स्टॉक में 32 पेटी मसाला और दो पेटी प्लेन शराब कम है।

यह भी पढ़े: पीएससी में अफसर-नेताओं के बेटा, बेटी व रिश्तेदार का चयन, सोशल मीडिया में बढ़ा बवाल

आबकारी अधिकारी ने कहा

इस घटना को लेकर आबकारी इंस्पेक्टर प्रकाश देशमुख ने जांच कर बताया कि स्थानीय देशी शराब दुकान के स्टॉक से 32 पेटी मसाला और दो पेटी प्लेन शराब कम है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा है। आबकारी अधिकारी (शराब की चोरी) नितिन कुमार खंडूजा ने बताया कि मामले की एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। चौकी प्रभारी तुलसीराम कोसिमा ने कहा कि सूचना पर पुलिस ने मौके की (Bemetara crime news) जांच की। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने पंचनामा बनाकर एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है।

यह भी पढ़े: कमरे में इस हालत में मिली युवक की लाश, हत्या या आत्महत्या पुलिस जांच में जुटी