scriptआंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका भर्ती में हुआ लेन-देन, आडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप | Transactions in Anganwadi workers and assistants recruitment | Patrika News
बेमेतरा

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका भर्ती में हुआ लेन-देन, आडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप

लेनदेन के आरोप के बाद भर्ती निरस्त करने जनपद में हुआ था प्रस्ताव, नवागढ़ एवं नांदघाट परियोजना में नियुक्ति हुई निरस्त

बेमेतराSep 06, 2018 / 11:08 pm

Laxmi Narayan Dewangan

Bemetara Patrika

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका भर्ती में हुआ लेन-देन, आडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप

बेमेतरा/नवागढ़ . महिला एवं बाल विकास विभाग नवागढ़ एवं नांदघाट परियोजना में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती में किए गए मनमानी व आवेदनों के घर जाकर की गई वसूली की शिकायत के बाद जिला कार्यक्रम अधिकारी ने पूर्व की सभी भर्ती प्रक्रिया को निरस्त कर नए सिरे से आवेदन करने का निर्देश दिया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति को लेकर लंबे समय से मिल रही शिकायतों के बाद भाजपा मंडल अध्यक्ष व जनपद अध्यक्ष टारजन साहू के नेतृत्व में जनपद पंचायत नवागढ़ में एकमतेन सदस्यों ने प्रस्ताव पारित किया था कि नवागढ़ एवं नांदघाट परियोजना में विभाग के सुपरवाइजर व दलालों ने न केवल जमकर वसूली की है, बल्कि समय पर कोई कार्य नहीं किया गया है। नियुक्ति व चयन के लिए बनी समिति में जनपद पंचायत के सीईओ व बीईओ शामिल हैं पर उनके पास कोई जानकारी नहीं है।
सोशल मीडिया में वायरल हुआ था ऑडियो
मामले में एक राजनीतिक दल के नेता का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसमें उसके द्वारा एक आवेदक के परिजन को धमकाया जा रहा था कि हजार-दो हजार में सब्जी नहीं आती। नियुक्ति कराना है तो मोटी रकम लेकर आओ। लोग घर, खेत व गहने बेचकर दे रहे हैं। नौकरी का सवाल है। इस ऑडियो के सामने आने के बाद राजनीतिक खेमे में खलबली मच गई थी।
थाना में करें वसूलकर्ता के खिलाफ शिकायत
जनपद अध्यक्ष टारजन साहू ने भर्ती प्रक्रिया नए सिरे से किए जाने का स्वागत करते हुए कहा कि मामूली पदों के लिए मोटी रकम लेकर आवेदकों को गुमराह किया गया। जनपद में प्रस्ताव तो इस बात का भी किया गया था कि गत तीन साल से दोनों परियोजना कार्यालयों को जिन मदों के लिए राशि मिली, उसके व्यय की जांच हो, क्योंकि नांदघाट में बंद होटल के नाम पर फर्जी बिल बनाया गया। कांग्रेसी नेता संतोष साहू ने कहा कि अब आवेदक सीधे थाना में नामजद शिकायत करें, तभी रुपए उन्हें न्यायालय के रास्ते मिल पाएगा।
कलक्टर ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को फटकारा
जनपद पंचायत के प्रस्ताव को तत्कालीन सीईओ विनायक शर्मा ने कलक्टर को भेजा था। सूत्रों की मानें तो सुपरवाइजरों व दलालों की वसूली का पूरा सबूत मिलने के बाद कलक्टर ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को फटकारते हुए जांच का आदेश दिया था। इसके बाद कार्यक्रम अधिकारी ने पूर्व की सभी भर्ती प्रक्रिया को निरस्त कर नए सिरे से आवेदन करने का निर्देश दिया है।
चुनाव की वजह से लटक सकती है नियुक्ति
जानकारों की मानें तो विवाद व स्थिति को देखते हुए विधानसभा चुनाव के कारण नियुक्ति लटक सकती है, क्योंकि विभाग में अभी भी वही लोग हैं, जिन लोगों ने वसूली की थी। इस संबंध में महिला एवं बाल विकास विबाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कश्यप ने कहा कि नवागढ़ व नांदघाट परियोजना की नियुक्ति निरस्त कर दी गई है।

Home / Bemetara / आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका भर्ती में हुआ लेन-देन, आडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो