24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bus Ticket: परिवहन विभाग ने जारी की नई दर, यात्रियों को पहले 5 किमी के लिए देने होंगे इतने रुपये

लग्जरी बस किराया तय किया गया है, जिसके Bus Ticket: अनुसार पहले 5 किलोमीटर के लिए 7.50 रुपए, उसके बाद प्रत्येक एक किलोमीटर के लिए 1.94 रुपए, रात के लिए अतिरिक्त चार्ज 1.75 रूपया अधिक दर तय किया गया है।

2 min read
Google source verification
Bus ticket

Bus Ticket: यात्री बस किराया दर का निर्धारण कर एक बार फिर परिवहन विभाग ने किया है। विभाग के अनुसार निर्धारित दर का लगातार प्रसार-प्रसार किया जा रहा है। दर को विभाग की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई करने की बात भी कही गई। जानकारी हो कि छग राजपत्र द्वारा प्रकाशित वाहनों के निर्धारित किराए व किराया से छूट प्राप्त योग्य व्यक्तियों की जानकारी के संबंध में फ्लैक्स बनाकर जिले के मुख्य नगरों के बस स्टैंड बेमेतरा, साजा, नवागढ़, बेरला, थानखम्हरिया, देवकर, नांदघाट, संबलपुर में दृष्टिगत स्थल पर लगाया गया है।

यह भी पढ़े: Flights Tickets: त्योहारी सीजन के चलते बस-ट्रेन में यात्रियों की भीड़, फ्लाइटों के किराए में 25 फ़ीसदी तक बढ़ोत्तरी

साथ ही समस्त प्रक्रम वाहनों में किराया सूची से संबंधित रेडी रेकनर चस्पा किया गया है। साथ ही परिवहन विभाग की वेबसाइट के माध्यम से दूरी के हिसाब से किराए का गणना की जा सकती है। वाहनों से यात्रा करने वाले सभी यात्रियों से निवेदन किया गया है कि यात्रा करते समय वाहन के परिचालक द्वारा मांगी जाने वाली राशि का मिलान सूची से करने के बाद ही किराया का भुगतान करे। यदि कोई वाहन मालिक अधिक किराया वसूलता है तो इसकी शिकायत टिकट के साथ लिखित आवेदन कर जिला परिवहन कार्यालय में की जा सकती है।

लग्जरी बस व स्लीपर की दर तय

लग्जरी बस किराया तय किया गया है, जिसके अनुसार पहले 5 किलोमीटर के लिए 7.50 रुपए, उसके बाद प्रत्येक एक किलोमीटर के लिए 1.94 रुपए, रात के लिए अतिरिक्त चार्ज 1.75 रूपया अधिक दर तय किया गया है। स्लीपर में सफर करने पर प्रत्येक किलोमीटर 2.81 पैसा, सीटिंग के लिए 2.38 पैसा चार्ज लिया जाएगा।

जिला परिवाहन अधिकारी अरविंद भगत ने बताया कि मानमाना किराया वसूलने पर विभागीय वेबसाइट या नंबर पर शिकायत करें। किराया दर का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

साधारण बस सेवा की दर

साधारण बस से यात्रा करने पर पहले 5 किलोमीटर के लिए 7.50 रुपया किराया देना होगा। उसके बाद के प्रत्येक किलोमीटर के लिए 1.25 रुपया देना होगा। 10 किलोमीटर सफर करने पर 14-15 रुपए किराया देना होगा। रात में सफर करने पर 10 फीसदी अधिक किराया देना होगा ।

यात्रियों ने कहा-वाहन खड़ा कर पूछें कि कितना किराया लेते हैं

बस में यात्रा करने वाले यात्री रवि जयसवाल, मनोज वर्मा, हेमा बाई व मीन देवी ने बताया कि जो दर दिखाई जाती है, उससे अधिक किराया वसूला जाता है। परिवहन विभाग को चाहिए कि वाहन रोककर यात्रियों से इसकी जानकारी लें और मौके पर ही बस वालों पर कार्रवाई करें।

करोना काल के बाद से अधिक दर वसूल रहे हैं बस वाले

विभाग द्वारा जारी दर सामने आने के बाद एक बार फिर यात्रियों से निर्धारित दर से अधिक किराया लेने की बात सामने आने लगी है। जानकारी के अनुसार बेमेतरा से रायपुर के लिए साधरण बस में 100, लग्जरी बस में 150, बेमेतरा सिमगा 40, कारेसरा 20, खम्हरिया 40 या फिर 50 रूपया लिया जा रहा है। कवर्धा से रायपुर जाने वाली बसों में अधिक किराया वसूला जा रहा है। जिला परिवाहन अधिकारी अरविंद भगत ने बताया कि मानमाना किराया वसूलने पर विभागीय वेबसाइट या नंबर पर शिकायत करें। किराया दर का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।