18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवनाथ नदी में युवक-युवती ने लगाई थी छलांग, कुछ दुरी पर मिला युवक….थाने में आकर कही यह बात

Bemetara News: शिवनाथ नदी पुल की 40 फुट ऊंचाई से शनिवार शाम करीब 4 बजे कॉलेज में पढ़ने वाली एक युवती व एक युवक ने छलांग लगाई थी।

less than 1 minute read
Google source verification
Young man who jumped into Shivnath river found safe

शिवनाथ नदी में कूदने वाला युवक सकुशल, युवती की तलाश जारी

बेमेतरा। Chhattisgarh News: लिमतरा नांदघाट स्थित शिवनाथ नदी पुल की 40 फुट ऊंचाई से शनिवार शाम करीब 4 बजे कॉलेज में पढ़ने वाली एक युवती व एक युवक ने छलांग लगाने के मामले में युवक दुर्गेश यादव का पता चल गया है। युवक जीवित है। उसने अपने परिजनों के (Bemetara News) साथ नांदघाट थाने में खुद आकर जानकारी दी।

यह भी पढ़े: CGPSC पर घोटाले का आरोप: भाजपा ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते निकाली शवयात्रा, किया पुतला दहन

युवक ने पूछताछ में बताया कि लड़की के कूदने पर कुछ समझ नहीं सका तो वह उसे बचाने कूद पड़ा। लड़की को उसने पकड़ लिया था लेकिन लड़की उसे ही पकड़ कर दबाने लगी। युवक ने बताया कि वह पानी पी चुका था इसलिए उसे छोड़ना पड़ा। इसके बाद वह संजारी नवागांव के पास निकल गया।

रविवार को एसडीआरएफ,गोताखोर व पुलिस बल की संयुक्त टीम ने युवती को खोजने अभियान चलाया। पानी अधिक होने से अभी उसका पता नहीं चल पाया है। अभियान शाम होने तक जारी रहा। लिमतरा चौकी प्रभारी नीरज दुबे ने बताया कि पानी कम होने से कुछ (CG Hindi News) पता चलेगा। नांदघाट से कारहीबाजार नदी तक खोजबीन की गई।

यह भी पढ़े: CG Politics: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य सरकार पर बोला हमला, कांग्रेस कुछ भी करें....इस बार सरकार का बदलना तय