
शिवनाथ नदी में कूदने वाला युवक सकुशल, युवती की तलाश जारी
बेमेतरा। Chhattisgarh News: लिमतरा नांदघाट स्थित शिवनाथ नदी पुल की 40 फुट ऊंचाई से शनिवार शाम करीब 4 बजे कॉलेज में पढ़ने वाली एक युवती व एक युवक ने छलांग लगाने के मामले में युवक दुर्गेश यादव का पता चल गया है। युवक जीवित है। उसने अपने परिजनों के (Bemetara News) साथ नांदघाट थाने में खुद आकर जानकारी दी।
युवक ने पूछताछ में बताया कि लड़की के कूदने पर कुछ समझ नहीं सका तो वह उसे बचाने कूद पड़ा। लड़की को उसने पकड़ लिया था लेकिन लड़की उसे ही पकड़ कर दबाने लगी। युवक ने बताया कि वह पानी पी चुका था इसलिए उसे छोड़ना पड़ा। इसके बाद वह संजारी नवागांव के पास निकल गया।
रविवार को एसडीआरएफ,गोताखोर व पुलिस बल की संयुक्त टीम ने युवती को खोजने अभियान चलाया। पानी अधिक होने से अभी उसका पता नहीं चल पाया है। अभियान शाम होने तक जारी रहा। लिमतरा चौकी प्रभारी नीरज दुबे ने बताया कि पानी कम होने से कुछ (CG Hindi News) पता चलेगा। नांदघाट से कारहीबाजार नदी तक खोजबीन की गई।
Published on:
25 Sept 2023 01:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
