25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 फीट ऊपर आकर बोरवेल में ही अटक गया 7 साल का तन्मय, नहीं हो रही कोई हरकत

बोरवेल में गिरे बच्चे को निकालने के लिए 12 घंटे से चल रहा रेस्क्यू जारी  

2 min read
Google source verification
betul_bachcha.png

बैतूल. मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के आठनेर ब्लॉक के मांडवी गांव में बोरवेल में गिरे बच्चे को निकालने की कोशिश जारी है. यहां 7 साल का तन्मय मंगलवार शाम करीब 6 बजे खेत में खेलते खेलते बोरवेल के खुले गड्ढे में गिर गया था। बोरवेल में बच्चे के गिरने की खबर लगते ही जिला मुख्यालय से रेस्क्यू टीम को मौके पर पहुंचाया गया। तभी से बच्चे को बोरवेल से निकालने के प्रयास जारी हैं।

एसडीआरएफ की टीम ने वहां पहुंचते ही बच्चे को सुरक्षित रखने के लिए ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू कर दी थी। बोरवेल के अंदर रोशनी के लिए टॉर्च और कैमरे भी पहुंचाए गए। बोर में यह बच्चा करीब 50 फीट गहराई पर फंसा हुआ था। बच्चे को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन के अंतर्गत जेसीबी मशीन की मदद से बोरवेल से 30 फीट दूर समानांतर गड्‌ढा खोदना शुरू किया गया।

इस दौरान रात में एक बार तन्मय के हाथ में रस्सी बांधकर उसे ऊपर खींचने की कोशिश की गई. यह सफल भी हुई और बच्चा करीब 10 फीट ऊपर आ गया लेकिन तभी रस्सी खुल गई और तन्मय वहीं अटक गया। रस्सी से तन्मय को ऊपर खींचने के दौरान खुदाई का काम बंद कर दिया गया था। कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस ने बताया कि बच्चे को निकालने के लिए रात 12 बजे से बाजू में एक नए गड्ढे को खोदने का काम शुरू किया गया है।

चिंता की बात यह है कि फिलहाल तन्मय में बिल्कुल भी हरकत नहीं दिख रही है। गौरतलब है कि हादसे के तुरंत बाद बोरवेल के अंदर तन्मय की आवाज आई थी। पिता की भी उससे बात कराई गई तब उसने कहा था कि- मुझे जल्दी बाहर निकालो। यहां अंधेरा है, बहुत डर लग रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही कमिश्नर, कलेक्टर, डीआईजी, एसपी आदि बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे।

तन्मय दूसरी क्लास छात्र है। उनके पिता सुनील ने 8 दिन पहले ही खेत पर 400 फीट का बोर करवाया था जिसमें तन्मय गिर गया।

अपडेट्स
रात करीब 11 बजे तन्मय के हाथ में रस्सी बांधकर उसे ऊपर खींचने की कोशिश की गई. वह करीब 10 फीट ऊपर आ गया था लेकिन तभी रस्सी खुल गई. तन्मय वहीं अटक गया।
इसके बाद रात करीब साढ़े बारह बजे दूसरा गड्ढा खोदने का काम शुरू किया गया। पहले गड्ढे में पत्थर आ जाने की वजह से दूसरा गड्ढा खोदने का काम शुरू किया गया है।
तन्मय के रेस्क्यू पर वरिष्ठ अफसर नजर रख रहे हैं. मंत्रालय के कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग की जा रही है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट करते हुए तन्मय की कुशलता की प्रार्थना की।