
2024 में सीट बढ़ने पर संशय जताया
बैतूल. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छोटे भाई एवं हिन्दू फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रहलाद मोदी का बड़ा बयान सामने आया है. प्रहलाद मोदी ने यहां पत्रकारों से चर्चा के दौरान अहम राजनैतिक बातें कहीं। उन्होंने भाई नरेंद्र मोदी को राष्ट्रहित में कार्य करने वाला बताते हुए कहा कि अगली बार भी केंद्र में भाजपा की ही सरकार बनेगी। इस सरकार का मुखिया कौन होगा, इसका भी खुलासा किया. उन्होंने यह भी कहा कि मध्यप्रदेश में लीडरशिप को बदलाव करना पड़ेगा। लीडरशिप चेंज होगी तो आज भी लोगों के दिलों में भाजपा है और रहेगी।
लीडरशिप बदलने को लेकर प्रहलाद मोदी ने हालांकि यह भी कहा कि इस संबंध में भाजपा का वरिष्ठ नेतृत्व सोचेगा, मैं तो सामान्य व्यक्ति हूं। गुजरात और मप्र में अलग-अलग परिस्थितियों का हवाला देते हुए मोदी ने कहा कि गुजरात और मप्र का मतदाता अलग-अलग है। गुजरात में तो मतदाता सोचकर काम करता है, मप्र का मतदाता क्या करता है आपको पता होगा। इस मौके पर पूर्व सांसद हेमंत खण्डेलवाल, जिपं अध्यक्ष राजा पंवार सहित साहू समाज के वरिष्ठ लोग भी मौजूद थे।
राष्ट्रहित में सभी धर्मों के लिए किया काम
गुजरात में भाजपा की जीत पर मोदी ने कहा कि भाजपा ने शासन में आने के बाद लोगों की बातें को महत्व दिया है। सभी धर्मों को साथ में लेकर राष्ट्रहित में कार्य करने की नरेन्द्र भाई की पद्धति है। उसके कारण सभी सम्प्रदाय के लोगों को नरेन्द्र भाई से लगन है। गुजरात की जनता मुफ्त का नहीं ढूंढती,मुफ्त वाले आए और चले गए। उन लोगों को गुजरात की जनता ने बताया कि गुजरात देने वाला है।
देश में सत्ता भाजपा की रहेगी और हमारे मुखिया नरेन्द्र भाई ही रहेंगे— 2024 के लोकसभा चुनाव में सीट बढ़ेगी या नहीं, इस सवाल के जवाब में प्रहलाद मोदी ने कहा कि 2024 के चुनाव में सीट बढ़ेगी या नहीं यह तो वह नहीं कह सकते, लेकिन देश में सत्ता भाजपा की रहेगी और हमारे मुखिया नरेन्द्र भाई ही रहेंगे। कांग्रेस खुद अपने कर्मों से मर रही है।
Published on:
26 Dec 2022 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
