21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाले में पलटी CMHO की कार, साथ में सवार स्टाफ नर्स की हुई मौत, देखें वीडियो

राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को घायल अवस्था मे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया। उपचार के दौरान स्टाफ नर्स की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
news

नाले में पलटी CMHO की कार, साथ में सवार स्टाफ नर्स की हुई मौत, देखें वीडियो

बैतूल। बैतूल से भोपाल जाने वाले नेशनल हाइवे 69 पर बैतूल से 6 किमी दूर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.प्रदीप धाकड़ की कार रविवार रात करीब साढ़े 11 बजे अनियंत्रित होकर एक पुलिया के नीचे नाले में जा गिरी। इस हादसे में डॉ.प्रदीप धाकड़ और कार मे उनके साथ बैठी स्टाफ नर्स सुष्मिता गंभीर रूप से घायल हो गए थे। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को घायल अवस्था मे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया। उपचार के दौरान स्टाफ नर्स की मौत हो गई।

पढ़ें ये खास खबर- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वायरल किया जीतू पटवारी का वीडियो, कही ये खास बात


सीएमएचओ के साथ कार में घायल हुए स्टाफ नर्स की देर रात में हुई मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार, डॉ.प्रदीप धाकड़ और नर्स निजी कार से शाहपुर से बैतूल की तरफ जा रहे थे। उड़दन गांव के पास एक पुलिया पर सामने से आ रहे ट्रक के कारण उनकी कार अनियंत्रित होकर नाले में 10 फीट नीचे पुलिया से नीचे जा गिरी। हादसे में डॉ. प्रदीप धाकड़ को सिर और सीने पर चोट लगी, वहीं नर्स को सिर में गंभीर चोट आई थी। घायल हो गई थी । स्टाफ नर्स की हालत गंभीर होने से उसे आईसीयू में भर्ती किया गया था, जहां देर रात उसकी मौत हो गई। फिलहाल, कोतवाली थाना पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

संबंधित खबरें