13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी बीज से मूंग की फसल चौपट, मवेशियों के हवाले किया खेत

Disease in moong crop- प्राइवेट दुकानदारों से बीज लेकर बोवनी करने वाले किसानों की फसल अच्छी है। इससे किसानों में भारी आक्रोश है।

2 min read
Google source verification

बेतुल

image

Manish Geete

Jun 02, 2021

fhasal.png

बैतूल जिले में कृषि विभाग के बीज से फसल हो गई चौपट।

बैतूल। घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के एक दर्जन से ज्यादा गांवों में कृषि विभाग के बीज की फसल नहीं पनपने से किसानों ने अपनी मूंग की फसल मवेशियों के हवाले कर दी है। ब्लॉक में मूंग फसल में पीला रोग लग गया था। उन्हीं किसानों की मूंग की फसल में रोग लगा है, जिन्होंने कृषि विभाग से अनुदान पर मूंग के बीज लिए थे। प्राइवेट दुकानदारों से बीज लेकर बोवनी करने वाले किसानों की फसल अच्छी है। इससे किसानों में भारी आक्रोश है। किसान अब मुआवजे की मांग करने लगे है। कृषि विभाग ने एनएससी सीड भोपाल मूंग वैरायटी का विराट कंपनी का बीज दिया।

यह भी पढ़ेंः कोरोना की तीसरी से मुकाबले के लिये CM शिवराज ने बनाई खास योजना

365 हैक्टेयर में की थी बोवनी

घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में 365 हैक्टेयर में मूंग की बोवनी की थी। राष्ट्रीय खाद सुरक्षा योजना के अंतर्गत किसानों को 67 क्विंटल बीज बांटा था। 40 से 50 दिन पूर्ण होने के बाद भी इस मूंग की फसल में किसी प्रकार के फली व फल नहीं लगे हैं। ब्लॉक के जुआड़ी, हीरावाड़ी, कोयलारी, छूरी, कुही, रानीपुर अनकावाड़ी, पांढरा में मूंग की फसल में पीला मोजेक रोग देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ेंः कलेक्टर, सीएम से मांगी थी मदद, सोनू सूद भी आगे आए, पिता को नहीं बचा पाई बेटी

फसलों को लगा पीला रोग

उपसंचालक बैतूल और वैज्ञानिकों ने घोड़ाडोंगरी व शाहपुर में निरीक्षण किया है। वैज्ञानिक द्वारा फसल में पीला मोजेक रोग बताया है। कलेक्टर एवं शासन स्तर की बात है। हम इसमें कुछ नहीं कर सकते।

-एनएस सरिया, कृषि विस्तार अधिकारी घोड़ाडोंगरी।