
बैतूल. बैतूल में एक युवक ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। जहर खाने के बाद युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जहर खाने के पहले युवक ने एक वीडियो बनाया था जिसमें उसने बेटे से मिलने नहीं देने और मरने के लिए मजबूर करने की बात कहते हुए सोलंकी, तार बाबू, वर्मा और शिवली के नाम लिए हैं। पुलिस ने वायरल वीडियो और ग्रामीणों के बयानों के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।
ये है पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक राजकुमार पारधी निवासी ग्राम चौथिया मुलताई ने बिसनूर पुलिया के पास जहर खा लिया था। राजकुमार को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया था। यहां इलाज के बाद राजकुमार की मौत हो गई। जिला अस्पताल में शव का पीएम कर परिजनों को सौंप गया जिसके बाद मामले की जांच के दौरान कुछ लोगों के नाम राजकुमार को प्रताड़ित करने को लेकर सामने आए थे जिनमें से कमल और तार बाबू को पुलिस ने हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।
पत्नी की मौत के बाद साली कर रही थी बेटे की देखभाल
राजकुमार के भाई अरतेश ने बताया राजकुमार की पत्नी रिंकी पारधी ने भी एक साल पहले आत्महत्या की थी। उसकी मौत के बाद से साली अलावंती उनके बेटे की देखभाल कर ही थी। राजकुमार को जब भी बेटे की याद आती वह मिलने बिसनूर जाता था। उसे बेटे से मिलने रोका करते थे। कई बार मारपीट भी की गई। दो दिन पहले भी वह बेटे से मिलने गया था, लेकिन उसे मिलने नहीं दिया गया और मारपीट करके उसे भगा दिया था।
देखें वीडियो- जमीन के लिए आसमान में जा बैठे मां-बेटा
Published on:
28 Mar 2023 09:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
