
बैतूल. बैतूल में एक युवती ने अपने दादा व चाचा पर उसे एक लाख रुपए में बेचने का आरोप है । दो महीने पहले युवती ने पुलिस में आवेदन देकर इस बात की शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन दो महीने बीतने के बाद भी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है जिससे युवती को अभी भी इंसाफ का इंतजार है। पीड़ित युवती का ये भी आरोप है कि दादा व चाचा ने एक लाख रुपए में जिस व्यक्ति को उसे बेचा था वो पहले से शादीशुदा था और उसने बिना पहली पत्नी को तलाक दिए उसके साथ दूसरी शादी कर ली है।
'1 लाख रुपए में शादीशुदा व्यक्ति को बेचा'
पीड़ित युवती का आरोप है कि उसके दादा और चाचा ने ही उसे एक लाख रुपए में एक शादीशुदा व्यक्ति को बेच दिया। जिसने उसके साथ दूसरी शादी की और उसके साथ मारपीट भी करता था। किसी तरह युवती ने महिला हेल्पलाइन पर फोन कर सारी घटना बताई थी जिसके बाद पुलिस की मदद से उसे वापस घर लाया गया था। इतना ही नहीं पीड़ित युवती ने ये भी बताया कि उसने दो महीने पहले पुलिस में आवेदन दिया था जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति को युवती को बेचा गया था उसका नाम अनिल यादव है और वो भोपाल का रहने वाला है।
अभी भी इंसाफ का इंतजार
एक तरफ जहां पीड़ित युवती पर पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगा रही है वहीं दूसरी तरफ इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि दो महीने पहले युवती ने आवेदन दिया था जिसकी जांच में समय लग गया। मामले में धारा 376 के तरह जीरो FIR पर मामला कायम किया गया है। क्योंकि युवती की शादी भोपाल में कराई गई थी इसलिए मामला भोपाल का है और केस डायरी भोपाल भेज दी गई है।
देखें वीडियो- कर्ज चुकाने लगा दी पत्नी की बोली, नहीं मानी तो कुएं में फेंका
Published on:
17 Jul 2021 06:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
