
बैतूल. मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में अनोखी शादी हुई। यहां के एक गांव में दूल्हा बुलडोजर पर बैठकर अपनी दुल्हन को लेने निकला। दूल्हा बुलडोजर पर बैठा और अपनी बारात में जमकर थिरका भी। फूलों से सजी बुलडोजर यानि जेसीबी और उस पर दूल्हा बैठा देख सभी लोग दंग रह गए। इस इंजीनियर दूल्हे की अनोखी शादी की अब चारों तरफ चर्चा हो रही है।
दूल्हा अंकुर पेशे से इंजीनियर हैं। वे बतौर संविदा इंजीनियर भोपाल जिले की कुरावर नगरपालिका में पदस्थ हैं। अंकुुर ने अपनी बारात बुलडोजर के साथ निकाली. वे बुलडोजर पर बैठकर ही पाढर निवासी अपनी दुल्हन स्वाति को लेने निकले। केरपानी गांव में जिसने भी जेसीबी पर दूल्हे को बैठा देखा, वह सुखद आश्चर्य से भर उठा.
इंजीनियर अंकुर ने पूरी बारात बुलडोजर पर ही बैठकर लगाई. बुलडोजर को खूब सजाया गया था. बाद में दूल्हा अंकुर जैसवाल ने बताया कि उन्होंने पहले से ही तय कर लिया था कि मेरी बारात अनोखे अंदाज में निकलेगी. दूल्हे पारंपरिक तौर पर बग्घी पर बैठकर बारात निकालते हैं. कार, घोड़े और बैलगाड़ी में भी दूल्हे बैठते हैं। यह सब लोग देखते—सुनते रहे हैं इसलिए मैं कुछ नया चाहता था. इसी दौरान बुलडोजर पर बैठकर बारात लगाने का आइडिया सूझा।
उन्होंने अपने सुझाव पर अमल भी किया और शादी के दिन अंकुर बुलडोजर पर बैठकर दुल्हन स्वाति को लेने निकले. बुलडोज़र पर अंकुर के साथ उनकी बहन और भांजे भांजिया भी बैठे. अंकुर ने बुलडोज़र पर ही डांस भी किया और वे जमकर मस्ती करते दिखे.
खास बात यह है कि अंकुर के घर के सामने बुलडोजर देख कई लोग बुरी तरह डर गए। प्रदेश में पिछले कुछ समय से बुलडोज़र से बदमाशों और माफियाओं के अवैध निर्माण नेस्तनाबूद किए जा रहे हैं और लोगों के जहन में ऐसी ही तस्वीरें उभरीं। हालांकि बुलडोजर जब फूलों से सजा दिखा तब जाकर लोगों को लगा कि यह मामला कुछ अलग है. इसके बाद दूल्हे अंकुर को बुलडोजर पर बैठकर बारात निकालते देख लोग दंग रह गए. अब पूरे इलाके में इसी शादी की चर्चा हो रही है।
Published on:
22 Jun 2022 04:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
