
wife suicide
बैतूल. चिचोली में एनएच 59 के कुरसना गांव में अज्ञात बदमाशों ने रुपए नहीं देने पर गोली मारकर घायल कर दिया। गोली उसकी कलई में लगने के बाद कमर में लगी। बदमाशों ने ट्रक को लूटने का भी प्रयास किया। घटना शनिवार देर रात करीब 9.30 बजे घर से खेत जा रहे युवक को पुलिस ने बदमाशों की तलाश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक कुरसना निवासी अनिल पिता प्यारेलाल चौहान खेत जा रहा था। इस बीच गांव के पास ही बाइक सवार 2 युवकों ने उसे रोका और पूछा कि कहां रहते हो। उसके बाद थोड़े आगे बढ़े और फिर वापस आकर रुपए की मांग की। इसके पश्चात अनिल के रुपए नहीं देने पर बदमाशों ने कट्टे से गोली चला दी। यह गोली उसकी कलाई से पार होकर कमर में लगने बाद निकल गई।
घटना की सूचना पर 100 डायल के अलावा टीआई भी पहुंचे और आरोपियों को तलाशने का प्रयास किया। सीसीटीवी को भी खंगाला, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका। युवक को रात को ही चिचोली सीएचसी लाकर मेडिकल और इलाज करवाया गया। थाना प्रभारी ने अजय सोनी ने बताया कि इस मामले में अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है आरोपियों की तलाश की जा रही है एवं रातों हाइवे पर गश्त बढ़ाई जा रही है।
ट्रक को लूटन का भी प्रयास
बताया जाता है कि बदमाशों ने पहले कुरसना के पास एनएच पर इंदौर की तरफ जा रहे एक ट्रक को रोक कर लूटपाट की कोशिश भी की थी। ट्रक तेज गति से निकल गया जिससे उनके मंसूबे सफल नहीं हो पाए।
Published on:
15 Nov 2021 04:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
