3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इनकम टैक्स विभाग ने जारी किए थोक में नोटिस, 1-1 करोड़ के नोटिस देखकर उड़े होश

इनकम टैक्स विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिस को देखकर लोगों के होश उड़ गए हैं, क्योंकि इनकम टैक्स विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिस थोड़े बहुत नहीं बल्कि 1-1 करोड़ रुपए से अधिक टैक्स जमा करने के हैं, हैरानी की बात तो यह है कि ये नोटिस भी उन लोगों को थमाए हैं, जिनकी महीने भर की इनकम ही 5 से 7 हजार रुपए है।

2 min read
Google source verification
इनकम टैक्स विभाग ने जारी किए थोक में नोटिस, 1-1 करोड़ के नोटिस देखकर उड़े होश

इनकम टैक्स विभाग ने जारी किए थोक में नोटिस, 1-1 करोड़ के नोटिस देखकर उड़े होश

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में इनकम टैक्स विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिस को देखकर लोगों के होश उड़ रहे हैं, ये नोटिस एक दो नहीं बल्कि कई लोगों को मिले हैं, जिसमें उन्हें 1 से सवा करोड़ रुपए तक टैक्स भरने का नोटिस दिया है।

मजदूरी करने वाले बैतूल शहर निवासी एक युवक को इनकम टैक्स विभाग ने सवा करोड़ टैक्स वसूली के लिए नोटिस दिया है। जिससे युवक के होश उड़ गए है। युवक ने धोखाधड़ी की संभावना जताते हुए गंज थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। बताया कि एक महिला रसोइया को भी नोटिस जारी किया है, इनकम टैक्स विभाग की ओर से 44 लोगों को नोटिस जारी किए हैं।

विनोबा वार्ड निवासी नितिन कुमार जैन ने गंज थाने में शिकायत कर बताया कि आयकर विभाग के माध्यम से उसे नोटिस जारी किया गया है। नोटिस के माध्यम से 1,25,84,800 रुपए टैक्स की बकाया राशि जमा करने के लिए कहा गया है। यह टैक्स 2015 और 16 का बताया जा रहा है। नितिन ने शिकायत में बताया कि नोटिस मिलने के बाद उन्होंने वित्तीय कर सलाहकार कार्यालय में जाकर फॉर्म 26 (एस) निकलवाया और जानकारी ली तो पता चला कि कुटलम तमिलनाडु में सिटी यूनियन बैंक लिमिटेड में उनके नाम से खाता खुला हुआ है और खाते में भारी लेनदेन हो रहा है। इससे उन्हें यह नोटिस प्राप्त हुआ है। नितिन ने बताया कि वह कभी भी कुटलम नहीं गए और ना ही कोई खाता खुलवाया है। किसी ने उसके साथ में धोखाधड़ी की है।


महिला रसोइया को भी नोटिस
बताया जा रहा है कि जिले में 44 लोगों को इस तरह के नोटिस जारी किए गए हैं, जिसमें एक करोड़ से लेकर दस करोड़ तक की डिमांड है। एक रसोईया को भी इनकम टैक्स विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया है। गरीब तबके के दो लोगों को करोड़ों की आयकर वसूली के नोटिस से लोगों में हडक़ंप मचा है।


लोहा सीमेंट की दुकान में करते काम
नितिन ने बताया कि वह लोहा सीमेंट की दुकान में काम करके 5 हजार रुपए महीना कमाते हैं, कभी एक लाख रुपए भी नहीं देखे,फिर इतना बड़ा लेनदेन कैसे कर सकते हैं। उन्होंने अपने साथ धोखाधड़ी की संभावना जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में गंज थाना प्रभारी एबी मर्सकोले ने बताया कि साइबर सेल की मदद से मामले की जांच कर रहे हैं। टैक्स डिपार्टमेंट को भी इस मामले को लेकर पत्र लिखा है। इसकी जांच की जा रही है। आखिर तमिलनाडु में बगैर दस्तावेज के खाता कैसे खुल गया। जांच के ही बाद ही पूरी कहानी स्पष्ट हो सकेगी।


हो सकता है बैंक खातों का दुरुपयोग किया हो
44 लोगों को नोटिस जारी किए हैं। इनमें से एक दो केस ऐसे हैं, जिनमें व्यक्तियों की इतनी क्षमता नही है। हो सकता है कि उनके बैंक खातों का किसी ने दुरुपयोग किया है। इसके लिए व्यक्ति अपील में जाकर अपना पक्ष रख सकता है।
-देवेंद्र गर्ग, आयकर अधिकारी, बैतूल