
अपहरण का Live Video : डंडों से युवक को जमकर पीटा, फिर कार में डालकर ले गए बदमाश
मध्य प्रदेश के बैतूल शहर में अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां देर रात एक युवक का फ़िल्मी स्टाइल में अपहरण का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। ये हैरान कर देने वाली घटना का अब सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है। बता दें कि इस सनसनीखेज अपहरण की घटना शहर के घोड़ाडोंगरी थाना इलाके की है।
घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि एक युवक सड़क किनारे से जा रहा है, तभी उसके पास अचानक एक काले रंग की कार आकर रुकती है। इसके बाद एकाएक कुछ बदमाश कार से नीचे उतरते हैं और डंडे से उस शख्स को पीटना शुरू कर देते हैं। इसके बाद जबरन उसे कार में डालकर मौके से फरार हो जाते हैं।
अपहरण का Live Video
बताया जा रहा है कि युवक सराफा बाजार इलाके से अकेला जा रहा था तभी उसके साथ ये वारदात हुई है। हालांकि, अबतक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि जिस युवक का अपहरण हुआ है वो कौन है और अपहरण करने वाले कौन हैं ? फिलहाल मामला सामने आने के बाद पुलिस पड़ताल में जुट गई है। हालांकि, अपहरण की इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने जिले के सभी रास्तों पर नाकेबंदी करवा दी है। एसपी का कहना है कि हर स्तर पर तफ्तीश शुरु कर दी गई है।
Published on:
07 Feb 2024 03:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
