10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कोंगु, त्रिकूल और स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस को को किया रद्द

उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल के तहत तुगलकाबाद-पलवन रेल मंडल पर चौथी रेल लाइन के कार्य के लिए नॉनइंटरलाकिंग कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते बैतूल से होकर करीब आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों को रेलवे की और से रदद् किया गया है।

2 min read
Google source verification
Trains were canceled between 1 to 7 September

Trains were canceled between 1 to 7 September


बैतूल। उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल के तहत तुगलकाबाद-पलवन रेल मंडल पर चौथी रेल लाइन के कार्य के लिए नॉनइंटरलाकिंग कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते बैतूल से होकर करीब आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों को रेलवे की और से रदद् किया गया है। साथ ही कुछ ट्रेनों के मार्ग बदलकर चलाने का निर्माण लिया गया है। ट्रेनों के रद्द किए जाने से यात्रियों को सफर करने में परेशानी होगी, क्योकि इसके पूर्व में भी रेलवे की ओर से बैतूल से होकर गुजरने वाली करीब आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद्द किया गया है। कोंगु एक्सप्रेस और स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस के रद्द होने से यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ेगा,क्योकि कोंगु एक्सप्रेस और स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस दक्षिण से उत्तर को जोड़ती है। वहीं नॉनइटरलाकिंग कार्य के चलते ही १४६२४ दिल्ली सराय रोहिल्ला छिंदवाड़ा पातालकोट एक्सप्रेस को पटेलनगर-रेवाड़ी-अलवर-गथुर होकर ८ सितंबर को चलाने का निर्णय लिया गया है।
पहले इन ट्रेनों को किया गया रद्द
रेलवे की ओर से एक सप्ताह पहले ही इन ट्रेनों को भी रद्द कर दिया है, जिसमें ट्रेन नंबर 12808 समता एक्सप्रेस ७ और ८ सितंबर, 12807 समता एक्सप्रेस ५ और ६ सितंबर, 12410 गोंडवाना एक्सप्रेस ६ और ८ सितंबर, 12409 गोंडवाना एक्सप्रेस ७ और ९ सितंबर, 14624 पातालकोट एक्सप्रेस 8 सितंबर, 14623 पातालकोट एक्सप्रेस ८ सितंबर को पहले ही रद्द किया गया है।

इन ट्रेनों को अब किया रद्द
कोंगु एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर १२६४८ निजामुद्दीन कोयम्बटूर एक्सप्रेस ४ सितंबर
ट्रेन नंबर १२६४७ कोयम्बटूर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस १ सितंबर
स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर १२६४४ निजामुद्दीन तिरूवंतपुरम एक्सप्रेस ६ दिसंबर
ट्रेन नंबर १२६४३ तिरूवंतपुरम निजामुद्दीन एक्सप्रेस ३ सितंबर
त्रिकूल एक्सप्रेस
१२६४२ तिरूवंतपुरम-कन्याकुमारी एक्सप्रेस ७ सितंबर
१२६४१ कन्याकुमारी-निजामुद्दीन एक्सप्रेस ४ सितंबर
इनका कहना
उत्तर रेलवे मंडल में होने वाले इंटरलाकिंग कार्य के चलते एक से सात सितंबर के बीच में कुछ टे्रेनों को रद्द रहेगी। साथ ही कुछ ट्रेनों के मार्ग बदलकर चलाने का निर्णय लिया गया है।
अनिल कुमार, पीआरओ, मध्य रेलवे नागपुर।