
Bhopal colony encroachment
मध्यप्रदेश में एक बार फिर बुलडोजर चल पड़ा है। प्रदेश के कई शहरों में इन दिनों अतिक्रमण हटाओ मुहिम चल रही है जिसके अंतर्गत अवैध मकान दुकानों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। कुछ ऐसा ही हाल बैतूल में हुआ। यहां राजस्व, नपा एवं पुलिस अमले ने आधा सैंकड़ा से अधिक अतिक्रमणकारियों को हटा दिया। अभिनंदन सरोवर के पास चले प्रशासन के बुलडोजर से सौ करोड़ की जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई गई।
बैतूल में अभिनंदन सरोवर के पीछे खाली पड़ी 1 लाख 35 हजार वर्गफीट बेशकीमती जमीन से राजस्व, नपा एवं पुलिस विभाग के संयुक्त अमले ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। करीब आधा सैंकड़ा गुमठियों, मकानों और टीनशेड की दुकानों को हटाया गया।
दो जेसीबी लगाकर सख्ती से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। करीब छह घंटे चली अतिक्रमण मुहिम के दौरान विवाद की स्थिति बनने पर पुलिस अधिकारियों को भी मौके पर पहुंचना पड़ा। अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन का बाजार मूल्य करीब एक अरब रुपए बताया जाता है। बताया गया कि नपा द्वारा इस जमीन पर मल्टी काप्लेक्स का निर्माण किया जाना है।
राजस्व विभाग के मुताबिक इस क्षेत्र में आवासीय जमीन की कीमत 12 हजार 400 रुपए वर्गमीटर हैं। जबकि व्यवसायिक जमीन की कीमत 24 हजार 800 रुपए वर्गफुट हैं। इस हिसाब से इस जमीन की सरकारी कीमत 31 करोड़ 11 लाख 400 रुपए से अधिक हैं। यदि बाजार मूल्य से आंकलन किया जाए तो वर्तमान में यह जमीन एक अरब रुपए से अधिक की होगी।
मुनादी के बाद भी नहीं हटे अतिक्रमणकारी
सरकारी जमीन पर कब्जा होने के चलते नपा ने मुनादी कर अतिक्रमणकारियों को स्वत: हटाने के निर्देश जारी किए थे, लेकिन इसके बाद भी अतिक्रमणकारियों ने कब्जे नहीं हटाए। जब राजस्व, नपा और पुलिस का संयुक्त अमला कार्रवाई करने पहुंचा तो अतिक्रमण यथावत मौजूद था। जिसके बाद सख्ती से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
मैदान में मौजूद मूर्तिकारों के पंडाल जेसीबी से हटाए गए। मूर्तिकार समय दिए जाने की मांग कर रहे थे, लेकिन प्रशासन के सामने उनकी एक नहीं चली और अतिक्रमण हटाया गया। इसके अलावा मैदान में गुमठियों, कच्चे मकानों और दुकानों को भी एक-एक कर हटाया गया। करीब आधा सैकड़ा से अधिक गुमठियां रखकर बेशकीमती जमीन पर अतिक्रमण किया गया था।
अभिनंदन सरोवर के पीछे पहले भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा चुकी है। उस समय नपा द्वारा अतिक्रमण हटाकर साप्ताहिक बाजार यहां लगवाया गया था, लेकिन बाद में बाजार बंद हो गया। जिसके चलते मूर्तिकारों ने जमीन पर कब्जा कर लिया और धीरे-धीरे गुमठीधारियों ने भी अपनी गुमठियां यहां लगा ली थी। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सुबह 11 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चली।
मल्टी काप्लेक्स बनाने की योजना
अभिनंदन सरोवर की खाली पड़ी जमीन पर नपा मल्टी काप्लेक्स बनाने की तैयारी कर रही है। परिषद की बैठक में इसको लेकर प्रस्ताव भी पारित किया है। करीब 11 करोड़ की लागत से यहां मल्टी काप्लेक्स बनाया जाना प्रस्तावित है।
बैतूल शहर के तहसीलदार जीपी पाठे ने बताया कि अभिनंदन सरोवर के पीछे करीब 1 लाख 35 हजार वर्गफुट जमीन अतिक्रमण था। जिसे हटाने की कार्रवाई की गई। संयुक्त अमले द्वारा जेसीबी से अतिक्रमण हटाया गया है। करीब आधा सैकड़ा अतिक्रमणकारियों को यहां से हटाया गया।
Updated on:
08 Feb 2025 09:29 pm
Published on:
08 Feb 2025 09:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
