
बैतूल. मध्यप्रदेश के सरकारी दफ्तरों में रिश्वतखोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर आते दूसरे दिन प्रदेश में कहीं न कहीं पर लोकायुक्त रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारी को रंगेहाथों पकड़ रही है लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोर अधिकारी कर्मचारी बाज आते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला बैतूल जिले का है जहां एक स्कूल के टीचर को डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफअतार किया है।
बिलों के भुगतान के एवज में मांगी थी रिश्वत
जानकारी के मुताबिक बिलों के भुगतान के एवज में रिश्वत मांग रहे एकलव्य मॉडर्न आवासीय स्कूल शाहपुर के शिक्षक के लिए मंगलवार शाम लोकायुक्त पुलिस ने डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है। गार्ड के माध्यम से शिक्षक ने रुपए ले रहा था। शिक्षक और गार्ड पर केस दर्ज किया है। लोकायुक्त डीएसपी संजय शुक्ला ने बताया एकलव्य मॉडर्न आवासीय स्कूल के शिक्षक इंद्रमोहन तिवारी को शाम चार बजे के लगभग डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। शिक्षक स्कूल के गार्ड गुल्लू सिंह के माध्यम से रिश्वत ले रहे थे।
यह थी शिकायत
डीएसपी शुक्ला ने बताया मामले में भोपाल के सप्लायर आलोक कुमार सिंह ने 8 सितंबर 2023 को शिकायत की थी। जिसमें बताया था कि उसके द्वारा मां वैष्णो ट्रेडिंग एजेंसी के माध्यम से शासकीय विभागों में उपकरण और सामग्री की सप्लाई की जाती है। एकलव्य मॉडर्न आवासीय स्कूल शाहपुर बैतूल में मेस के संचालन में सामग्री की सप्लाई की थी। सप्लायर ने महाकाल ट्रेडिंग एजेंसी के माध्यम से सामग्री और उपकरण की सप्लाई की थी। उक्त फर्मों को हुए भुगतान के एवज में प्राथमिक शिक्षक एकलव्य मॉडर्न आवासीय स्कूल शाहपुर इंद्रमोहन तिवारी उपकरण सप्लाई में 10 प्रतिशत के मान से 4 लाख रुपए और मेस संचालन की सामग्री के लिए डेढ़ लाख रुपए की मांग कर रहा था। शिकायत के बाद लोकायुक्त ने शिकायत का सत्यापन कराया है। शिक्षक और गार्ड पर केस दर्ज किया है।
देखें वीडियो- नेपाल से भोपाल आई दो करोड़ की चरस पकड़ाई
Published on:
12 Sept 2023 08:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
