22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे प्लेटफार्म शेड पर सुसाइड करने चढ़ा युवक, हाईटेशन लाइन पकड़ने से पहले GRP ने बचाया, VIDEO

मानसिक रूप से कमजोर युवक ट्रेन का तार पकड़कर आत्महत्या करने के इरादे से प्लेटफार्म के शेड पर चढ़ा था। रेलवे पुलिस की सूझबूझ से बची युवक की जान।

less than 1 minute read
Google source verification
betul railway platform

रेलवे प्लेटफार्म शेड पर सुसाइड करने चढ़ा युवक, हाईटेशन लाइन पकड़ने से पहले GRP ने बचाया, VIDEO

मध्य प्रदेश के बैतूल रेलवे स्टेशन में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां एक सिरफिरे युवक ने प्लेटफार्म के ऊपर बने शेड पर चढ़कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। सनकी युवक ट्रेन का तार पकड़कर आत्महत्या करने के इरादे से प्लेटफार्म के शेड पर चढ़ा था।

हालांकि, इस घटना की जानकारी जैसे ही रेलवे पुलिस के जवानों को लगी तो वो तुरंत ही मौके पर पहुंचे और युवक को नीचे उतारने का प्रयास करने में जुट गए। रेलवे पुलिस की तमाम समझाइश के बाद भी जब सिरफिरा युवक नहीं माना तो पुलिस जवान खुद भी शेड पर चढ़ गए। इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने युवक को बातों में उलझाकर रखा, वहीं, दूसरे ने पीछे से दबे पांव पीछे से जाकर युवक को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस टीम के सभी जवानों ने तारों से बचते हुए कड़ी मशक्कत के साथ युवक को नीचे उतारा।

यह भी पढ़ें- सनसनी : पत्नी से विवाद के बाद शराबी पति ने दो मासूम बच्चों को जहर देकर खुद भी पिया, तीनों की मौत


रेलवे पुलिस ने जान पर खेलकर सनकी युवक को बचाया

बताया जा रहा है कि, सिरफिरा युवक ओएचई केबल छूकर आत्महत्या करने की धमकी दे रहा था। लेकिन जीआरपी के जवानों की सूझबूझ से युवक की जान बच गई।बताया जा रहा है कि, आत्महत्या का प्रयास करने वाला युवक मानसिक रूप से कमजोर है। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमे सिरफिरा युवक तार पकड़ने का प्रयास कर रहा है तो वहीं, जीआरपी पुलिस के जवान पीछे से उसे समझाने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि, घटना के दौरान स्टेशन पर हड़कंप मच गया था।