1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रास्ते में जो भी आया उसे टक्कर मारते दौड़ती गई बेकाबू कार, मच गया कोहराम

कई लोग घायल, भड़के राहगीरों ने कार के कांच तोड़कर वाहन चालक को निकालानशे में धुत कार चालक ने मुख्य मार्ग पर मचाया तांडव, लोगों ने की पिटाई

2 min read
Google source verification
car_accident_betul.png

मुलताई. मुख्य मार्ग पर एक कार चालक ने जमकर तांडव मचाया. शराब के नशे में धुत्त होकर वह तेजी से कार दौड़ाते हुए लोगों को टक्कर मारते गया जिससे कई वाहन चालक चोटिल हो गए। लोगों ने जब कार को रोकने का प्रयास किया तो चालक और तेजी से कार ले जाने लगा। इस दौरान ट्रैफिक जाम होने के बावजूद कार चालक वाहनों को टक्कर मारता रहा तथा भागने का प्रयास करता रहा. इससे मार्ग पर अफरा तफरी का माहौल मच गया।

बेकाबू कार के कारण जाम में फंसे लोग वाहन छोड़कर इधर-उधर भागते नजर आए. कार चालक की हरकत के कारण लोग भड़क गए. लोगों ने कार के कांच पत्थर तथा लोहे के राड से फोड़ना चालू कर दिया। इसके बावजूद कार चालक नहीं रूका और वाहन आगे पीछे करता रहा। लोगों ने आखिरकार वाहनों को अड़ा कर शराब के नशे में धुत्त कार चालक को निकाला और जमकर धुनाई की. इसी दौरान पुलिसकर्मी पहुंचे एवं जैसे-तैसे कार चालक को लोगों से छुड़ाकर पुलिस अभिरक्षा में लिया।

बताया जा रहा है कि कार क्रमांक आरजे 01 सीई 7694 का चालक बस स्टैंड से ही वाहनों को टक्कर मारता हुआ आ रहा था. इस पर लोगों ने कार का पीछा कर गुरूद्वारे के पास रोका तथा कार चालक को बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन कार चालक बाहर नहीं निकला। इस दौरान मार्ग पर ट्रेफिक जाम हो गया. इसके बावजूद कार चालक तेजी से वाहन आगे बढ़ाने लगा जिससे कई दो पहिया वाहन चालक गिर पड़े. इसके बावजूद कार चालक नहीं रूका जिससे लोग पत्थर लेकर कार के कांच फोड़ने लगे. इसके बाद कार चालक को बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि कार चालक भागने के प्रयास में जिस तरह वाहनों को रौंद रहा था उससे बड़ी घटना हो सकती थी. वहीं यदि मौके पर पुलिस नहीं पहुंचती तो कार चालक लोगों के रोष का शिकार हो सकता था।

लोगों ने कार को किया क्षतिग्रस्त
कार चालक द्वारा ट्रैफिक जाम के बावजूद वाहन निकालने के प्रयास में कई लोगों को टक्कर मारी गई जिससे लोगों का रोष बढ़ गया। आक्रोशित लोगों ने पत्थरों एवं लोहे के राड आदि से कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। बताया जा रहा है कि कार के कांच फूटने के बावजूद कार चालक बाहर नहीं निकल रहा था इस दौरान एक पुलिसकर्मी वहां पहुंचा जिसके बाद उसे बाहर निकाला गया। पुलिस द्वारा क्षतिग्रस्त वाहन थाना परिसर में खड़ा करा कर वाहन चालक के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

महिलाएं भी थीं सवार
पूरे मामले में गौरतलब यह है कि कार में पीछे महिलाएं भी सवार थीं. इसके बावजूद कार चालक बेरहमी से लोगों को रौंदता हुआ आगे बढ़ रहा था। घटना के समय महिलाएं भी जनाक्रोश का शिकार हो सकती थी लेकिन सिर्फ कार चालक को ही बाहर निकाला गया। कार में बीयर के डिब्बे भी थे जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि कार चालक लगातार बीयर पीते हुए वाहन चला रहा था. इससे वाहन अनियंत्रित हो गया था। इसके बाद वह टक्कर मारता हुआ आगे बढ़ता रहा लेकिन ट्रेफिक जाम के कारण फंस गया जिससे लोगों की पकड़ में आ गया।