24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां से गायब हो गया मानसून, पिछले साल के मुकाबले कम हो रही है बारिश

weather report- आंधी चलने से कई मकानों की छतें उड़ गईं...।

less than 1 minute read
Google source verification

बेतुल

image

Manish Geete

Jun 24, 2022

weather1.jpg

बैतूल/आमला। जिले में मानसून सक्रिय होने के बाद अचानक गायब हो गया है। बारिश का मौसम तो बन रहा है लेकिन बारिश नहीं हो रही है। इस वजह से उमस और गर्मी से लोग बेहाल है।

देखा जाए तो पिछले साल की तुलना में जिले में 73 मिलीमीटर बारिश कम हुई है। पिछले साल 23 जून को जिले में 170.3 मिलीमीटर बारिश हो चुकी थी। वहीं आज की स्थिति में महज 96.5 मिलीमीटर बारिश ही दर्ज हुई है। सबसे कम बारिश आठनेर में 59.3 मिलीमीटर और बैतूल में 66.1 मिलीमीटर ही दर्ज की गई है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग लगातार तीन दिन भारी बारिश की संभावना जिले में जता रहा है लेकिन बारिश का दूर-दूर तक पता नहीं चल है, लेकिन बताया जाता है कि एक-दो दिन में बारिश के आसार है।

ब्लॉक अभी तक

बैतूल 66.1
घोड़ाडोंगरी 104.2
चिचोली 101.3
शाहपुर 77.6
मुलताई 148.4
प्रभातपट्टन 75.0
आमला 88.0
भैंसदेही 131.0
आठनेर 59.3
भीमपुर 110.0

आंधी की वजह से उड़ी मकान की छत

आमला में गुरुवार को दोपहर में अचानक चली तेज आंधी के कारण ग्राम बारछी में कई मकानों की छतें उड़ गई। जिनके मकानों पर सीमेंट सीट थी उनका काफी नुकसान हुआ है। छत से शीट उड़ने के कारण तेज बारिश का पानी घर में आ गया। ग्राम बारछी के पीड़ित देवराव देशमुख ने बताया कि उनके मकान कुछ छत पर सीमेंट सीट लगी हुई है गुरुवार को दोपहर अचानक तेज बारिश के साथ तेज आंधी चली। इससे घर की छत से सीमेंट शीट उड़ गई तथा नीचे गिरने से टूट गई। इसके बाद पूरा पानी घर में घुस गया। यही स्थिति ग्राम के अन्य घरों में भी है। बारिश एवं आंधी के कारण ग्रामीणों को काफी नुकसान हुआ है। पीड़ित कमलेश कहार ने बताया कि तेज आंधी के कारण छत उड़ गई।