30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कश्मीर पत्थरबाजी में घायल हुआ था एमपी का जवान, तीन साल बाद मौत

तीन साल पहले श्रीनगर में पत्थरबाजी में घायल जवान की मौत। जवान को छुट्टी पर आए जिले के अन्य जवानो ने सलामी देकर दी आखिरी विदाई।

less than 1 minute read
Google source verification
News

कश्मीर पत्थरबाजी में घायल हुआ था एमपी का जवान, तीन साल बाद मौत

बैतूल. जम्मू कश्मीर के श्रीनगर स्थित पंथा चौक में तीन साल पहले पत्थरबाजी के शिकार होकर घायल हुए मध्य प्रदेश के झल्लार थाना इलाके के ग्राम विजय ग्राम में रहने वाल भारतीय जवान का सोमवार को निधन हो गया। जवान की अंत्येष्टि पूर्व अर्धसैनिक विचार मंच वेलयफेयर एसोसिएशन सोसाइटी के सदस्यों ने तिरंगा ओढ़ाकर सम्मान से मंगलवार को कराई। अंत्येष्टि में क्षेत्र के विधायक धरमू सिंह सिरसाम भी मौजूद रहे।


विजयग्राम निवासी सीआरपीएफ में जवान 30 वर्षीय नीतू माहोड़े तीन वर्ष पहले जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के पंथा चौक में पत्थरबाजी में सीने में चोट आने से घायल हो गए थे। जम्मू में इलाज के दौरान उनकी सेहत में पूरी तरह से सुधार नहीं हो सका था। इसके बाद नीतू को असम की 34 बटालियन में पदस्थ कर दिया गया था, यहां से एटीसी नागपुर में पदस्थ किया।

यह भी पढ़ें- बढ़ रहा है कर्ज का बोझ, 34 हजार कर्जदार है यहां का हर शख्स, वित्तीय वर्ष में पांचवी बार उधार लेगी सरकार


नीतू ही था परिवार का जिम्मेदार

नीतू पिछले चार महीने से मेडिकल पर थे। सोमवार नीतू को फिर सीने में दर्द बढ़ा तो उनके परिजन अमरावती के एक अस्पताल में उन्हें इलाज के लिए ले गए, यहां इलाज के दौरान उनकी तबियत और बिगड़ गई, जिसके चलते उनका निधन हो गया। शाम को ही नीतू के शव को विजयग्राम लाया गया। मंगलवार को शव की अंत्येष्टि की गई। आपको बत दें कि, नीतू के पिता गुलाब मोहाड़े मजदूरी करते हैं। परिवार में दो छोटे भाई है। परिवार की जिम्मेदारी नीतू पर ही थी।

बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, पुलिया के नीचे गिरा ट्रक - देखें Video