
कश्मीर पत्थरबाजी में घायल हुआ था एमपी का जवान, तीन साल बाद मौत
बैतूल. जम्मू कश्मीर के श्रीनगर स्थित पंथा चौक में तीन साल पहले पत्थरबाजी के शिकार होकर घायल हुए मध्य प्रदेश के झल्लार थाना इलाके के ग्राम विजय ग्राम में रहने वाल भारतीय जवान का सोमवार को निधन हो गया। जवान की अंत्येष्टि पूर्व अर्धसैनिक विचार मंच वेलयफेयर एसोसिएशन सोसाइटी के सदस्यों ने तिरंगा ओढ़ाकर सम्मान से मंगलवार को कराई। अंत्येष्टि में क्षेत्र के विधायक धरमू सिंह सिरसाम भी मौजूद रहे।
विजयग्राम निवासी सीआरपीएफ में जवान 30 वर्षीय नीतू माहोड़े तीन वर्ष पहले जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के पंथा चौक में पत्थरबाजी में सीने में चोट आने से घायल हो गए थे। जम्मू में इलाज के दौरान उनकी सेहत में पूरी तरह से सुधार नहीं हो सका था। इसके बाद नीतू को असम की 34 बटालियन में पदस्थ कर दिया गया था, यहां से एटीसी नागपुर में पदस्थ किया।
नीतू ही था परिवार का जिम्मेदार
नीतू पिछले चार महीने से मेडिकल पर थे। सोमवार नीतू को फिर सीने में दर्द बढ़ा तो उनके परिजन अमरावती के एक अस्पताल में उन्हें इलाज के लिए ले गए, यहां इलाज के दौरान उनकी तबियत और बिगड़ गई, जिसके चलते उनका निधन हो गया। शाम को ही नीतू के शव को विजयग्राम लाया गया। मंगलवार को शव की अंत्येष्टि की गई। आपको बत दें कि, नीतू के पिता गुलाब मोहाड़े मजदूरी करते हैं। परिवार में दो छोटे भाई है। परिवार की जिम्मेदारी नीतू पर ही थी।
बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, पुलिया के नीचे गिरा ट्रक - देखें Video
Published on:
18 Jan 2022 10:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
