
पंडित प्रदीप मिश्र का अब बैतूल में कार्यक्रम
बैतूल. विख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्र का अब बैतूल कार्यक्रम होगा. पंडित मिश्रा की कथा की तैयारियां तेजी से की जा रहीं हैं. इसके लिए आमला विधायक डा योगेश पंडागरे ने भी कथा स्थल का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने यह भी कहा कि पंडित प्रदीप मिश्र की कथा होना हमारे जिले के लिए गौरव की बात है। उन्होंने इस आयोजन के लिए सभी व्यवस्थाएं मिलजुलकर करने की भी बात कही। इस बार उनकी कथा के लिए विशाल पंडाल बनाया जा रहा है.
आमला विधायक डा योगेश पंडागरे गुरुवार को दोपहर में कथास्थल किलेदार गार्डन बालाजीपुरम रोड पर पहुंचे। कथास्थल पर सहसंयोजक व्दय आशू किलेदार और योगी राजीव खंडेलवाल ने उन्हें पूरी जगह का मुआयना कराया। इसके साथ ही सभी व्यवस्थाओं से भी अवगत कराया। विधायक डा. पंडागरे ने भी आवश्यक सुझाव दिए। इसके बाद कथास्थल कार्यालय में मौजूद कथासेवकों से विधायक डा. योगेश पंडागरे ने कहा कि बैतूल के इतिहास का सबसे बड़ा आयोजन होने जा रहा है. यह हम सभी के लिए गौरव की बात है।
गौरतलब है कि सात दिवसीय मां ताप्ती शिवपुराण कथा का आयोजन 12 से 18 दिसंबर तक होगा। पंडित प्रदीप मिश्रा के इस कार्यक्रत के अभी तक हजारों कार्यकर्ताओं सेवा देने के लिए अपना पंजीयन करा चुके हैं। शुक्रवार को ग्रीन टाइगर की टीम कथास्थल के आसपास सेवा जागरूकता रैली भी निकाल रही है।
कथा के लिए 16 एकड़ जमीन आरक्षित की गई है। पार्किंग के लिए तो अलग—अलग जगहों पर कुल 35 एकड़ जमीन आरक्षित कर ली गई है. पंडित मिश्रा की कथा में लाखों लोग आते हैं, इसलिए 16 एकड़ का कथास्थल तैयार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि यहां कथा सुनने पहले दिन से ही एक लाख से अधिक श्रद्धालु आएंगे। श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ेगी और इस हिसाब से व्यवस्था भी की जाएगी। लोगों से भी सहयोग की अपील की गई है। मां ताप्ती शिवपुराण समिति के तत्वावधान में यह शिवपुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है।
Published on:
18 Nov 2022 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
