7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसी ने 16 हजार तो किसी ने 9500 रुपए मिलाकर ली मनपसंद स्कूटी

- जिले के तीनों ब्लाकों के 64 मेधावी विद्यार्थियों को मिली इलेक्ट्रिक और पेट्रोल चलित स्कूटी

2 min read
Google source verification
किसी ने 16 हजार तो किसी ने 9500 रुपए मिलाकर ली मनपसंद स्कूटी

64 मेधावी विद्यार्थियों को शासन की योजनातंर्गत स्कूटी वितरित की गई।

हरदा. पहली बार मप्र शासन की ओर से कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को ई-स्कूटी दी गई। बुधवार को शिक्षा विभाग ने स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर जिले के तीनों ब्लाकों के 64 मेधावी विद्यार्थियों को शासन की योजनातंर्गत स्कूटी वितरित की गई। लेकिन शासन से पेट्रोल वाली स्कूटी के लिए 90 हजार तथा इलेक्ट्रिक स्कूटी के लिए 1 लाख 20 हजार रुपए दिए गए थे। मगर अच्छी क्वालिटी की स्कूटी लेने के लिए छात्र-छात्राओं को शासन से मिली राशि के अलावा अपने परिजनों से 16 हजार से लेकर 9500 रुपए शोरुम संचालक को देना पड़े। इसके बाद ही वे अपनी मनपसंद की स्कूटी पा सके। लेकिन नई स्कूटी पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल गए। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का बच्चों को लाइव प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम में कृषि मंत्री कमल पटेल ने वर्चुअली संबोधित किया। उन्होंने स्कूटी प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।
किसी ने पेट्रोल तो किसी ने इलेक्ट्रिक स्कूटी ली
जानकारी के अनुसार शासन की स्कूटी योजना अंतर्गत जिले के 64 विद्यार्थियों को स्कूटी के लिए चयनित किया गया था, जिसमें हरदा ब्लॉक के 22 विद्यार्थी, खिरकिया ब्लॉक के 23 और टिमरनी ब्लॉक के 19 विद्यार्थी शामिल हैं। वहीं उक्त छात्र-छात्राओं में से 46 ने पेट्रोल से चलने वाली स्कूटी तथा 18 ने इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदी। विद्यार्थियों ने अपनी मनपसंद की स्कूटी लेने के लिए कोटेशन बनाकर जिलाशिक्षाधिकारी एलएन प्रजापति को दिए थे। इसके बाद उन्हें शासन से राशि मिली थी। मगर पेट्रोल वाली स्कूटी जहां 1 लाख 6 हजार रुपए की है, वहीं अच्छी क्वालिटी की इलेक्ट्रिक स्कूटी 1 लाख 20 हजार से लेकर 1.55 लाख तक की थी। ऐसे में मनपसंद की स्कूटी लेने के लिए विद्यार्थियों हजारों रुपए अपने परिजनों से लेकर भरना पड़े। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दर्शनसिंह गहलोत, भाजपा जिलाध्यक्ष अमरसिंह मीणा, देवीङ्क्षसह सांखला, जिला पंचायत सीईओ रोहित सिसोनिया, नपा उपाध्यक्ष अंशुल गोयल, उदयसिंह चौहान, राजेश वर्मा, जिला शिक्षाधिकारी एलएन प्रजापति सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारी भी मौजूद थे।
विद्यार्थियों ने कहा...
मैने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं वाहन से कॉलेज जाऊंगी। लेकिन 12 वीं में अच्छे अंक लाने से मुझे शासन की तरफ से स्कूटी मिली है। लेकिन मेरी मनपसंद की पेट्रोल से चलने वाली स्कूटी के लिए मैने 1६ हजार रुपए अलग से दिए हैं।
सुखवती कुल्हारे, छात्रा भवरतलाव
-----------------------
बारहवीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास करने पर मुझे शासन से स्कूटी की सौगात मिली है। शासन से पेट्रोल वाली स्कूटी के लिए 90 हजार मिले थे, लेकिन शोरुम में इसकी कीमत 99 हजार 500 रुपए थी। इसलिए मुझे 99500 रुपए देना पड़े।
वीरेंद्र सिसोदिया, छात्र, रेलवा
-----------------------
पढ़ाई करने के दौरान मैं सोच रहा था कि कॉलेज पैदल जाऊंगा या वाहन से। लेकिन प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास करने से मुझे स्कूटी मिली है। शासन से 1.20 लाख मिले थे। उतने ही पैसों में मैने इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदी है।
गोविंद कुल्हारे, छात्र, पहटकला
-----------------------
शासन से मुझे इलेक्ट्रिक स्कूटी मिलने से बहुत खुशी हो रही है। मैने स्कूटी लेने के लिए 1.19 लाख रुपए का कोटेशन दिया था। शासन ने मुझे उतनी ही राशि मिल गई। जिसे शोरुम वाले को देकर मनपसंद स्कूटी ले ली है।
श्रुति गौर, छात्र, खिरकिया