14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फाइल खोलते ही महिला तहसीलदार की निकली चीख, कुंडली मारकर बैठा था जहरीला सांप

महिला अफसर के फाइल खोलते ही फुफकार मारते निकला जहरीला सांप..दफ्तर में मच गई चीख-पुकार..

2 min read
Google source verification
snake.jpg

,,

बैतूल. कार्यालय में काम करने पहुंची महिला अफसर ने जैसे ही फाइल खोली तो उसके होश उड़ गए। डर के मारे महिला अफसर की चीख निकल गई और दफ्तर में हड़कंप मच गया। वाक्या बैतूल जिले का है जहां शाहपुर तहसील कार्यालय में महिला तहसीलदार की डायस पर रखी एक फाइल में जहरीला सांप निकलने से दफ्तर में हड़कंप मच गया। सांप को सही समय पर देख लिया गया वरना ये जानलेवा हो सकता है।

फाइल खोलते ही सांप ने मारी फुफकार
घटना सोमवार सुबह की है जब शाहपुर तहसील कार्यालय में महिला तहसीलदार एंटोनिया एक्का अपने चैंबर में बैठी हुई थीं। उनके चैंबर में कुछ पटवारी भी थे। इसी बीच जैसे ही डायस पर रखी एक फाइल को खोला तो उसमें जहरीला सांप नजर आया। सांप को देखते ही महिला तहसीलदार की चीख निकल गई। फाइल में करीब ढाई फीट लंबा जहरीला सांप कुंडली मारकर बैठा हुआ था। आनन फानन में फाइल को लेकर कर्मचारी दफ्तर के बाहर भागे और बाहर ले जाकर फेंक दिया। बताया जा रहा कि बाद में किसी दूसरे कर्मचारी ने लाठी से सांप को मार डाला।

ये भी पढ़ें- ऑनलाइन बुकिंग होते ही कस्टमर के घऱ पहुंच जाती थीं कॉलगर्ल

कोडीला प्रजाति का था सांप
बताया जा रहा है कि जो सांप तहसीलदार की फाइल में बैठा हुआ था वो कोडीला प्रजाति का था जो कि काफी जहरीला होता है। जानकार बताते हैं कि काले रंग के इस सांप पर सफेद रंग की धारिया होती हैं। और इसे साइलेंट किलर भी कहा जाता है। कोडीला कैरत प्रजाति का सांप होता है जो भारतीय उपमहाद्वीप में पाया जाता है। महिला तहसीलदार एंटोनिया एक्का ने बताया कि अगर वे असावधानी से फाइल खोलतीं तो सांप उन्हें डंस सकता था। उन्होंने ये भी कहा कि यहां अक्सर सांप निकलते हैं।

देखें वीडियो- बोलेरो के बोनट में निकला अजगर