
बैतूल. मध्यप्रदेश में एक बार फिर खाकी के दागदार होने का मामला सामने आया है। घटना बैतूल जिले की है जहां एक पुलिसकर्मी का रिश्वत लेते वीडियो सामने आया है। वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक पुलिसकर्मी वाहन चैकिंग के दौरान वाहन चालक से पैसे लेता है और फिर उसे अपनी गाड़ी में टंगे बैग में रख लेता है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो कुछ दिन पुराना है। इस वीडियो को पुलिसकर्मी के पीछे मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल से बनाया है और फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पत्रिका वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
कैमरे में कैद खाकी की रिश्तवखोरी
बैतूल में एक पुलिसकर्मी का रिश्वत लेते हुए वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है, बताया गया है कि वीडियो शहर के गंज पेट्रोल पंप के सामने का है जहां आए दिन ट्रैफिक पुलिस वाहन चैकिंग के नाम पर अवैध वसूली करती है। वायरल वीडियो में टोपी लगाए हुए एक पुलिसकर्मी रोड किनारे कुर्सी डालकर बैठा दिख रहा है जिसके पास एक वाहन चालक आता है और अपनी जेब से पैसे निकालकर उसे देता है। इन पैसों को पुलिसकर्मी पास ही खड़ी गाड़ी पर टंगे एक छोटे बैग में डाल देता है और इसके बाद वाहन चालक वहां से चला जाता है। बताया गया है कि वीडियो वायरल होने के बाद प्रभारी व पैसों की वसूली करने वाला पुलिसकर्मी दोनों छुट्टी पर चले गए हैं।
देखें वीडियो-
महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी का वीडियो भी हुआ था वायरल
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब बैतूल में खाकी पर रिश्वतखोरी का दाग लगा है। कुछ महीनों पूर्व भी एक महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी का वीडियो पैसे लेते हुए सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। उस वीडियो के वायरल होने के बाद मामला एसपी के पास पहुंचा था और एसपी ने महिला पुलिसकर्मी पर कार्रवाई करते हुए उसे लाइन अटैच कर दिया था लेकिन इस घटना के बाद भी पुलिसकर्मी खुलेआम वसूली करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
देखें वीडियो-
Published on:
21 Sept 2022 08:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
