
बैतूल. बेवफा पत्नी के प्रेमी के साथ भागने से दुखी होकर पति के सुसाइड करने के मामले में पुलिस ने पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद बेवफा पत्नी ने अपनी सफाई देते हुए पति पर ही प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। साथ ही उसने ये भी कहा है कि पति ने उसके साथ इतना बुरा व्यवहार किया कि अब उसके दिल में पति के लिए कोई फीलिंग नहीं है। बता दें कि बैतूल के कोयलांचल इलाके के पाथाखेड़ा के कालीमाई में रविवार को दीपक दास नाम के युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मरने से पहले दीपक ने सोशल मीडिया पर लाइव अपने दोस्तों से बात की थी और पत्नी की बेवफाई का जिक्र किया था।
बेवफा पत्नी बोली- उसके लिए कोई फीलिंग नहीं
दीपक के खुदकुशी के मामले में गिरफ्तार उसकी पत्नी शिवानी और उसके प्रेमी शुभम मेहरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद पत्नी शिवानी ने मृतक पति पर ही गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पत्नी शिवानी ने कहा कि मुझे फंसाया जा रहा है। 7 सालों में उसने मेरे साथ इतना कुछ किया कि अब उसके लिए मेरे दिल में कोई फीलिंग नहीं है। उसे तो पता था कि मैं भागने वाली हूं। पत्नी शिवानी ने आरोप लगाया गया कि पति दीपक ने उसे बहुच टॉर्चर किया। वो परेशान हो चुकी थी और इसी कारण वो अपनी मर्जी से शुभम के साथ गई थी ताकि आगे की जिंदगी अच्छे से गुजार सके।
मरने से पहले सोशल मीडिया पर किया था लाइव
बता दें कि कालीमाई निवासी दीपक दास ने 12 दिसंबर को रविवार के दिन कालीमाई के जंगल में पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। दीपक की पत्नी शिवानी करीब 20 दिन पहले उसे छोड़कर अपने प्रेमी शुभम के साथ भाग गई थी। सुसाइड करने से पहले दीपक ने एक दोस्तों के साथ एक लाइव चैट भी किया था जिसमें उसने पत्नी की बेवफाई का जिक्र करते हुए कहा था कि पत्नी ने मुझे इतना बड़ा धोखा दिया कि अब मेरी जिंदगी जीने की इच्छा खत्म हो चुकी है। साथ ही दीपक ने ये भी कहा था कि उसका अंतिम संस्कार तभी किया जाए जब पत्नी व उसके प्रेमी को सजा मिल जाए।
देखें वीडियो- जंगल में बाघिनों के बीच झड़प का वीडियो
Published on:
16 Dec 2021 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
