13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रील्स और वीडियो बनाकर आप भी बन सकते हैं बड़े कलाकार, पढ़ें पूरी खबर

छोटे से शहर के इस कलाकार ने बनाई दुनिया में अपनी पहचान...। बन गया रील्स का हीरो...।

2 min read
Google source verification

बेतुल

image

Manish Geete

Jul 08, 2023

betul11.png

बैतूल जैसे जिले का यह युवक पढ़ाई के लिए इंदौर गया और वहां करियर के साथ-साथ कला से ऐसे जुड़ा कि आज देश-दुनिया में उनके लाखों फालोअर्स बन गए हैं। जीहां, विशाल उघड़े नामक यह साफ्टवेयर इंजीनियर इन दिनों खूब चर्चाओं में है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इनकी कला की सराहना की है।

आपने इस चेहरे को कई बार रील, शार्ट वीडियो और यू-ट्यूब पर कामेडी करते हुए देखा होगा। साफ्टवेयर इंजीनियर विशाल उघड़े दरअसल में बैतूल के इंदिरा वार्ड स्थित अग्निहोत्री कॉलोनी के रहने वाले हैं। इन्होंने अपना कॅरियर बनाने के लिए इंदौर जाकर पढ़ाई की और साफ्टवेयर इंजीनियर भी बन गए, लेकिन कला से ऐसा जुड़ा रहा कि इंजीनियरिंग को दरकिनार कर सोशल मीडिया प्लेटफार्म यू-ट्यूब और टिकटॉक पर वीडियो बनाने शुरू कर दिए। जब लोगों को इनके वीडियो पसंद आने लगे तो फॉलोवर्स व सब्सक्राइबर की संख्या भी लाखों में पहुंच गई। आज रील, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर यह जाना पहचाना चेहरा है। हाल ही में भोपाल में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मीट में विशाल अपनी टीम के सदस्यों के साथ शामिल हुए थे। जहां इन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की थी।

यू-ट्यूब पर तीन लाख से अधिक सब्सक्राइबर

विशाल विगत तीन सालों से यू-ट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक पर रील और शार्ट वीडियो बना रहे हैं। इन तीन सालों में उनके लाखों की संख्या में फॉलोवर्स और सब्सक्राइबर हो गए हैं। यू-ट्य़ूब पर उनके 3 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं। इंस्टाग्राम पर 1.80 लाख फॉलोवर्स हैं। फेसबुक सहित अन्य साइटो पर भी इनके फॉलोवर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है। विशाल बताते हैं कि इंजीनियरिंग तो उन्होंने कर ली लेकिन हमेशा से कला के क्षेत्र में कुछ नया करने का जुनून था। उनका यही जुनून उन्हें आज रील की दुनिया में ले आया है, जहां बड़ी संख्या में लोग उन्हें फॉलो करते हैं। आज वे टीम वर्क के साथ काम करते हैं उनकी टीम में इंदौर की पारूल अहिरवार, वीर शर्मा और विपिन वीआइपी इंदौरी शामिल हैं। यह सभी मंजे हुए इन्फ्लुएंसर (प्रभावित करने वाला) हैं। विशाल के पिता बाबूराव उघड़े बैतूल में एलआईसी अभिकर्ता हैं।

कमा रहे रुपए

विशाल बताते हैं कि यदि आपका कंटेंट अच्छा हैं तो लोगों को सीधे टच करता हैं। लोग स्वयं उसे देखना पसंद करते हैं। वे जितने भी रील व शार्ट वीडियो बनाते हैं उनमें जमीनी स्तर से जुड़े कंटेंट का ही इस्तेमाल करते हैं। रील और शार्ट वीडियो बनाने वाले नए युवाओं को लेकर उन्होंने कहा कि सफलता कभी भी जल्दी नहीं मिलती। लगातार कड़ा प्रयास और संघर्ष करना पड़ता है। इस काम में जोश और जुनून की जरूरत होती है। यदि आप रोजाना ईमानदारी से प्रयास कर रहे हैं तो आपकी मेहनत अवश्य रंग लाएगी। विशाल बताते हैं कि वे रोजाना वीडियो और रील बनाने हैं, लेकिन इसके पीछे कंटेंट के लिए काफी मेहनत करना पड़ती है।