12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विजय मिश्रा के गढ़ में बाहुबली रमाकांत यादव को लगा अब तक का सबसे बड़ा झटका

जब्त हो गयी जमानत, कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लडऩा पड़ा महंगा

2 min read
Google source verification

भदोही

image

Devesh Singh

May 24, 2019

Bahubali Ramakant Yadav and Vijay Mishra

Bahubali Ramakant Yadav and Vijay Mishra

वाराणसी. सपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को चुनौती देने वाले बाहुबली रमाकांत यादव के लिए लोकसभा चुनाव 2019 बेहद खराब रहा। पहली बार आजमगढ़ छोड़ कर अन्य जिलों में चुनाव लडऩे गये रमाकांत यादव को सबसे करारी हार मिली है। बाहुबली विजय मिश्रा का गढ़ माने जाने वाली भदोही सीट पर रमाकांत यादव की जमानत तक जब्त हो गयी है।
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी मंत्रिमंडल में मनोज सिन्हा को मिल सकती है जगह, दिल्ली बुलाये गये

पूर्वांचल में बाहुबली रमाकांत यादव किसी परिचय के मोहताज नहीं है। आजमगढ़ से चार बार के सांसद व चार बार के विधायक रहे रमाकांत यादव ने संसदीय चुनाव 2014 में मुलायम सिंह यादव को खुली चुनौती दी थी। चुनाव में भले ही रमाकांत यादव हार गये थे लेकिन मुलायम सिंह यादव को चुनाव जितने में बहुत परेशानी हुई थी। संसदीय चुनाव 2019 में जब मायावती व अखिलेश यादव ने गठबंधन किया था और खुद अखिलेश यादव आजमगढ़ से चुनाव लडऩे का ऐलान किया था तो रमाकांत यादव को लगा था कि उन्हें बीजेपी से टिकट मिल जायेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ की नाराजगी के चलते बीजेपी ने अपने पूर्व सांसद का टिकट काट कर दिनेश लाल यादव निरहुआ को प्रत्याशी बना दिया था इससे नाराज होकर रमाकांत यादव ने बीजेपी छोड़ कर कांग्रेस को दामन थाम लिया था। कांग्रेस ने रमाकांत यादव को भदोही से प्रत्याशी बनाया था। उस समय माना जा रहा था कि बाहुबली रमाकांत यादव के आने से भदोही लोकसभा चुनाव में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कांग्रेस से चुनाव लडऩा रमाकांत यादव को भारी पड़ा और अब तक सबसे कम वोट पाये।
यह भी पढ़े:पूर्वांचल में नहीं खुला कांग्रेस का खाता, बनारस से चुनाव लडऩा चाहती थी प्रियंका गांधी

रमाकांत यादव को मिले मात्र 2.46 प्रतिशत वोट
रमाकांत यादव को भदोही में मात्र 2.46 प्रतिशत वोट मिले। बीजेपी प्रत्याशी रमेश चंद्र को सबसे अधिक 510029 लाख वोट मिले थे जबकि इसके बाद महागठबंधन से बसपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री रहे रंगनाथ मिश्रा को 466414 मत मिले थे। बाहुबली रमाकांत यादव को 25508 मत मिले। इससे साफ हो जाता है कि आजमगढ़ के बाहर रमाकांत यादव की ताकत नहीं दिखायी दी और चुनाव में अब तक का सबसे बड़ा झटका लगा है।
यह भी पढ़े:-आंकड़ों ने किया खुलासा, बनारस में कैसे चली पीएम नरेन्द्र मोद की सुनामी