
उदयभान सिंह
भदोही. औराई के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता उदयभान सिंह उर्फ डॉक्टर सिंह के पुत्र आशीष सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने के संकेत दिये हैं और वह इसको लेकर सक्रिय भी हो गये हैं। हालांकि वह किस पार्टी से चुनावी मैदान में उतरेंगे इसे लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है।
नये साल के पहले दिन आशीष सिंह ने अपने समर्थकों के साथ नव वर्ष पर जिला अस्पताल के मरीजों को फल वितरित करने बाद रक्तदान किया। रक्तदान के लिए लोगों को पूरे वर्ष जागरूक करने के उदेश्य से यह कार्यक्रम नव वर्ष के दिन किया गया। उनके साथ पन्द्रह से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। लोकसभा चुनाव से पूर्व आशीष सिंह खासा सक्रिय दिखाई दे रहें हैं। उन्होने लोकसभा चुनाव लड़ने का भी मन बनाया है लेकिन चुनाव किस पार्टी से लड़ेंगे यह तय नहीं है।
रक्तदान कार्यक्रम संपन्न होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए आशीष सिंह ने बताया कि यह रक्तदान कार्यक्रम नव वर्ष के पहले दिन इसलिए आयोजित किया गया कि पूरे वर्ष रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक किया जा सके और यह सब सृजन फाउण्डेशन के तहत किया जायेगा। उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम का राजनीतिक मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने का उनका पूरा मन है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को वो एक आंदोलन के तौर पर देख रहे हैं। इस आंदोलन की नींव रख दी गयी है और इस पर जल्द एक इमारत खड़ी होगी।
BY- MAHESH JAISWAL
Published on:
01 Jan 2019 10:11 pm
बड़ी खबरें
View Allभदोही
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
