23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhadohi News : पुलिस एनकाउंटर में बदमाश घायल…प्रिंसिपल की हत्या में था शामिल

इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कालेज के प्रधानाचार्य योगेंद्र बहादुर सिंह हत्याकांड में शामिल दो बदमाशों को पुलिस ने बुधवार की सुबह मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। दुर्गागंज थाना के शेरपुर गोपालहां के पास हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी। उसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। दोनों फाफामऊ, प्रयागराज की निवासी हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

भदोही

image

anoop shukla

Oct 30, 2024

भदोही में इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर सिंह की हत्या में वांटेड दो शूटर्स से पुलिस की एनकाउंटर में एक शूटर के पैर में गोली लगी जबकि दूसरे को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया, बता दें कि मंगलवार को पुलिस ने प्रिंसिपल हत्याकांड का खुलासा किया था। पुलिस ने बताया था कि प्रिंसिपल हत्याकांड का मास्टरमाइंड गौरव सिंह है। उसने 27 साल पहले हुई अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर की शूटर से हत्या करवाई। पूरी डील 5 लाख रुपए में तय हुई थी। पुलिस ने गौरव और एक शूटर कलीम को कल गिरफ्तार कर लिया था। जबकि, वारदात में शामिल बाकी दो शूटर को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।

प्रयागराज के शूटरों से कारवाई थी प्रिंसिपल की हत्या

अपर पुलिस अधीक्षक तेजवीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए शूटर का नाम शकील और आशीष उर्फ भोले है। दोनों प्रयागराज के रहने वाले हैं। मंगलवार को गिरफ्तार शूटर कलीम ने इन दोनों को नाम बताया था। इसके बाद पुलिस उनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी।शनिवार तड़के भदोही के दुर्गागंज थाना क्षेत्र में पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी दोनों शूटर बाइक से जा रहे थे। पुलिस टीम ने रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में शकील के पैर में गोली लगी है। उसे दुर्गागंज सीएचसी में भर्ती कराया गया है। दोनों शूटर पर 25-25 हजार का इनाम था। इनके पास बिना नंबर प्लेट की बाइक, अवैध तमंचा बरामद किया गया है।