28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व महाप्रबंधक के घर में दाखिल हुए बदमाश, फिर…

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस, फोरेन्सिक टीम ने भी कलेक्ट किए सैम्पल

2 min read
Google source verification
crime

crime

भदोही. अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने के शासन के फरमान को अमल में लाने में विफल हो रही पुलिस की नाक में हौंसलाबुलंद बदमाशों ने दम कर रखा है। एक आपराधिक घटना को पुलिस सुलझा भी नहीं पा रही कि दूसरी घटना हो जा रही है। ताजा घटना भदोही शहर की है। जहां हौंसलाबुलंद बदमाशों ने इंदिरा वूलेन मील के पूर्व महा प्रबंधक के घर धावा बोलकर लाखों रूपये के माल पर हाथ साफ कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर साक्ष्य जुटाए और घटना के जल्द पर्दाफाश का दावा करते हुए आश्वस्त किया कि वारदात को अंजाम देने वाले लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार इंदिरा वूलेन मील के पूर्व महा प्रबंधक छपरा बिहार के निवासी एमपी श्रीवास्तव शहर के जमुनीपुर कॉलोनी के मकान नंबर एमआइजी 17 में रहते हैं। किसी रिश्तेदार के गंभीर रूप से बीमार होने की खबर पर उसे देखने मंगलवार को वह अपने गृह जनपद छपरा बिहार गए थे। इसी बीच मौका पाकर चोरों ने बीती रात मकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। बताया जाता है कि चोर घर में रखी नकदी के साथ ही लाखों रूपये मूल्य के जेवर और लाइसेन्सी पिस्टल उठा ले गए। इसकी जानकारी आस-पास के लोगो को सुबह तब हुई जब मकान का दरवाजा खुला मिला। अनहोनी की आशंका से ग्रस्त कुछ लोगों ने जब दरवाजे पर पहुंचकर आवाज दी, तब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद लोगों ने एमपी श्रीवास्तव को फोन किया, तब उन्होंने अपने बिहार में होने की जानकारी दी। इसके बाद पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई। मकान के अंदर सभी दरवाजों के लॉक टूटे हुए थे तथा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था। घर मे जेवरात के कई डिब्बे इधर-उधर बिखरे मिले। अंदर का दृश्य देखकर यह स्पष्ट था कि चोरों ने पूरे घर को खंगाला। इस संबंध में भदोही कोतवाली के प्रभारी मनोज पाण्डेय ने बताया कि चोरी कितने की हुई, यह अभी स्पष्ट नही हो सका है। गृह स्वामी के आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कितने की चोरी हुई है।


By: Mahesh Jaiswal