
शिवम् दुबे
CSK vs GT: हरफनमौला क्रिकेटर जिसे लोग शिवम दुबे कहते हैं। आज के मैच में उन्होंने कमाल कर दिया। जहां एक तरफ चेन्नई सुपरकिंग्स का विकेट गिर रहा था, वहां शिवम दुबे चट्टानों के जैसे अड़े हुए रहे। और उन्होंने नाबाद पारी खेली। 21 बॉल में 32 रन बनाकर उन्होंने खुद को साबित कर दिया।
धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया
दरअसल, IPL 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस के जबड़े से जीत छीन लिया है। यह मैच रविवार यानी 28 मई को ही खेला जाना था। हालांकि, बारिश की वजह से 29 मई को खेला गया। सोमवार को चेन्नई के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।
चेन्नई सुपरकिंग्स को जीत हासिल कराए
गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 214 रन बनाए। इसके बाद बारिश के कराण डकवर्थ लुईस नियम से चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला। आखिरी ओवर में रविंद्र जडेजा और शिवम दुबे मैदान में थे, वहीं, अंतिम बॉल पर जडेजा ने चेन्नई सुपरकिंग्स को जीत हासिल कराए।
शिवम दुबे मीडियम पेसर बॉलर भी हैं
चेन्नई सुपरकिंग्स के 2 विकेट गिरने के बाद आए शिवम दुबे और अंत तक ठीके रहे। पूरे मैच में कभी अपने बल्ले से कभी चौका तो कभी छक्के लगाए। शिवम दुबे इस IPL सीजन में सनसनी बनकर उभरे हैं। विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ-साथ शिवम दुबे मीडियम पेसर बॉलर भी हैं।
शिवम दुबे के लिए आईपीएल का ये सीजन काफी अच्छा गया है। उन्होंने आईपीएल 2023 में सीएसके के लिए 16 मैचों में 418 रन बनाए हैं। उनका औसत 35.09 का है, वहीं स्ट्राइक रेट 158.84 का है। वे इस सीजन तीन अर्धशतक लगाने में भी कामयाब रहे हैं।
भदोही के रहने वाले हैं शिवम दुबे
बता दें, इस सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेल रहे शिवम दुबे ने अपना शानदार प्रदर्शन किया है। शिवम दुबे मूलत: यूपी के भदोही के मानिकपुर के निवासी हैं। उनके पिता राजेश दुबे मुंबई चले गए थे और वहां व्यापार शुरू किया था। शिवम की परवरिश मुंबई में ही हुई है। वह अपने पिता और दोस्तों को करियर में खास महत्व देते हैं।
Published on:
30 May 2023 03:01 am
बड़ी खबरें
View Allभदोही
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
