
दीनानाथ भाष्कर
भदोही. पूर्व मंत्री व औराई विधानसभा से भाजपा विधायक दीनानाथ भाष्कर के बैंक खाते से ऑनलाइल ठगों ने 25 हजार रुपये उड़ा दिए। खाते से पैसा निकाले जाने का मैसेज मोबाइल पर आते ही विधायक जी सकते में आ गए। इस मामले में उन्होंने बैंक अधिकारियों के साथ औराई थाना पुलिस में शिकायत की है। शिकायत पर सक्रिय हुई पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस को दी गयी तहरीर में विधायक द्वारा बताया गया है कि वो पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे इस दौरान उनके मोबाइल पर 25 हजार रुपये निकाले जाने का मैसेज प्राप्त हुआ जबकि उन्होंने इस तरह का कोई आहरण नही किया है। खाता सिंडिकेट बैंक का होने के नाते सबसे पहले उन्होंने पैसे गायब होने के बारे में बैंक अधिकारियों को बताया और उसके बाद पुलिस में शिकायत की। विधायक की तहरीर मिलते ही पुलिस हरकत में आ गयी और सक्रियता से मामले की जांच में जुटी हुई है। मामले में पुलिस सूत्रों के मुताबिक जांच पड़ताल में साइबर ठगों द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग किये जाने की बात सामने आ रही है।
By mahesh jaiswal
Published on:
24 Jul 2018 12:46 pm
बड़ी खबरें
View Allभदोही
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
