
सेमराधनाथ मंदिर भदोही
भदोही. महाशिवरात्रि के मौके पर भदोही के शिव मंदिरों में सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ रही है। जिले के ऐतिहासिक सेमराधनाथ मंदिर में दर्शन पूजन और जलाभिषेक के लिये सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। सेमराधनाथ मंदिर में जो शिवलिंग है वह कुएं जैसे गहराई में विराजमान है। माना जाता है की इस मंदिर में जो भी मांगा जाता है, भोलेनाथ उसे जरूर पूरा करते हैं।
महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिर में सुबह से भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गए हैं। शुक्रवार को सूर्य निकलने के बाद से ही भक्तों की भीड़ मंदिर में उमड़ पड़ी। सेमराधनाथ मंदिर पूरे देश में इसलिए प्रसिद्ध है कि यह मंदिर एक कुएं में विराजमान है । किदवंतियों के अनुसार गंगा के किनारे स्थित इस सेमराध मंदिर के बारे में कहा जाता है कि उस युग में व्यापार करने के लिए गंगा मार्ग से नाव का सहारा लिया जाता था। मंदिर के बगल से उस समय एक व्यापारी नाव से अपना सामान ले कर जा रहा था कि अचानक उसकी नांव यही गंगा नदी में फंस गई, तो व्यापारी ने उसी स्थान पर रात्रि विश्राम करने की सोची और वो वहीं सो गया । रात में उसे स्वप्न में भगवान शिव का दर्शन हुआ और भोले ने उससे कहा तुम इस स्थान पर खुदाई करवाओ यहां मैं विराजमान हूं । व्यापारी ने ऐसा ही किया और उसने अगले दिन से यहां खुदाई करवाना शुरू करवा दिया। खुदाई के दौरान उसे शिव जी का शिवलिंग दिखा तो उसने सोचा की वह इसे अपने साथ ले जाये लेकिन उस शिवलिंग वे जितना पास पहुंचते वो उतना ही नीचे चला जाता, किसी तरह से भगवान की आराधना करके उस शिवलिंग तक वह पहुंचे और वही पर भोले का मंदिर बनवा दिया गया, जिसके बाद से आज भी वो मंदिर एक कुएंनुमे स्थान पर है ।
BY- MAHESH JAISWAL
Published on:
21 Feb 2020 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allभदोही
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
