26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाद्यान्न घोटाले में फंसा बसपा नेता, दर्ज हुआ मुकदमा, पॉस मशीन और आधार कार्ड के जरिये हुआ खेल

जिले की 18 राशन की दुकानों को चिन्हित कर घपलेबाजों के खिलाफ दर्ज कराया गया मुकदमा।

2 min read
Google source verification
Baijnath Gautam

बैजनाथ गौतम

भदोही. यूपी के भदोही जिले में सरकारी गल्‍ले के दुकानों पर लगायी गयी ई-पॉस मशीनों में हेराफेरी कर गरीबों के राशन हड़पने के मामले में बसपा के पूर्व विधानसभा प्रत्‍याशी बैजनाथ गौतम सहित तीन राशन कोटेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा खाद्य एंव रसद विभाग की ओर से कराया गया है। विभाग की इस कार्यवाई से गड़बड़ी करने वाले कोटेदारों में हड़कंप का माहौल है।

इसे भी पढ़ें

छोटे सिक्के न लेने पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, बैंक मैनेजर और कोतवाल पर राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज

प्रदेश के 43 जनपदों में सरकारी सस्‍ते गल्‍ले की दुकानों पर लगाए गए ई-पॉस मशीनों में आधार कार्ड की हेराफेरी कर गरीबों का राशन हड़पने का मामला सामने आने के बाद भदोही जिले में हेराफेरी करने वाले कुछ 18 गल्‍ले की दुकानें चिन्हित हुई हैं। इसमें सबसे अधिक घपलेबाजी करने वाले तीन कोटेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

इसे भी पढ़ें

कभी मुलायम सिंह यादव के लिये की थी आत्मदाह की कोशिश, अखिलेश यादव ने दी है बड़ी जिम्मेदारी

कोटेदारों में घोसियां नगर के कोटेदार व औराई विधानसभा से बसपा के पूर्व प्रत्याशी बैजनाथ गौतम के खिलाफ औराई कोतवाली और भदोही नगर के दो कोटेदार राजाराम और जवाहर लाल पर भदोही कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। बसपा नेता बैजनाथ गौतम के कोटे पर 73 राशनकार्डो में गड़बड़ी पाई गई है।

इसे भी पढ़ें

दुर्घटनाग्रस्त होने से बची पाटलीपुत्र लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, इंजन पर गिरा ओवरहेड तार, मचा हड़कम्प

शेष 15 कोटेदारों के यहां दो से तीन राशन कार्ड में गड़बड़ियां मिली हैं, जिनके खिलाफ विभागीय कार्यवाई की तैयारी चल रही है। इस मामले में जिलापूर्ति अधिकारी तीर्थराज यादव ने बताया कि पुलिस की ओर से मामले की छानबीन में जो भी तथ्य निकलकर सामने आएगा उस आधार पर कार्यवाई की जाएगी।

By Mahesh Jaiswal