1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम हुए कम, केंद्रीय मंत्री महेन्द्रनाथ पांडेय बोले- महिला सशक्तिकरण में एक और उपलब्धि

LPG Cylinder Price: एलपीजी गैस सिलेंडर में कटौती होने पर ग्राहकों को थोड़ी राहत मिली है। इसी संबंध में केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि पीएम मोदी ने माताओं और बहनों को एक बड़ा उपहार दिया है।

2 min read
Google source verification

भदोही

image

Anand Shukla

Aug 30, 2023

Mahendranath Pandey said another achievement in women empowerment

केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पाण्डेय

LPG Cylinder Price: रक्षाबंधन के मौके पर केंद्र सरकार ने गैस सिलेंडरों पर 200 रुपये राहत देने का ऐलान किया है। एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में कटौती होने से ग्राहकों को थोड़ी राहत मिली है। इस सिलसिले में चन्दौली के सांसद और केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ0 महेन्द्रनाथ पांडेय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने माताओं और बहनों को एक बड़ा उपहार दिया है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण में पीएम मोदी के समय मे लगातार पहले हुई है और उसी में एक और बड़ा कदम लिया गया है।

29 अगस्त को कैबिनेट मीटिंग के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गैस सिलेंडर के दामों में कटौती की जानकारी दी थी। ठाकुर ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में सभी लोगों के लिए एलपीजी सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम करने का फैसला किया गया।

यह भी पढ़ें: घोसी उपचुनाव बना दिलचस्प मुकाबला, अखिलेश समेत पूरा सैफई परिवार मैदान में उतरा
उज्जवला लाभार्थियों को 400 रुपए का होगा फायदा
इसके अलावा सरकार ने उज्‍जवला योजना के तहत 75 लाख महिलाओं को नए गैस कनेक्‍शन देने का भी फैसला किया है। सरकार के इस फैसले से आम गैस उपभोक्ताओं को तो राहत मिलेगी ही, साथ ही उज्जवला लाभार्थियों को 400 रुपए का फायदा होगा क्योंकि, उज्जवला योजना के तहत 200 रुपये की सब्सिडी पहले ही मिलती है।

बता दें कि उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों को पहले से ही 200 रुपये की सब्सिडी मिलती है। उज्जवला योजना के तहत अब तक 9 करोड़ 60 लाख परिवारों को गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं। 2019 के चुनाव में भाजपा की बंपर जीत के पीछे इस स्कीम को गेमचेंजर माना गया था और एक बार फिर से मोदी सरकार को इससे फायदे की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: गैस सिलेंडर 200 रुपये सस्ता होने पर सीएम योगी आई प्रतिक्रिया, बोले- 10.35 करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ