29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भदोही

हादसे में आठ वर्षीय छात्रा की मौत के बाद ग्रामीणों ने लगाया जाम

एक घंटे बाद खुला जाम, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Google source verification

भदोही

image

Sunil Yadav

Jul 30, 2018

भदोही. कोतवाली क्षेत्र के मूसीलाटपुर में स्कूल से पढ़कर लौट रही आठ वर्षीय छात्रा की बोलेरो की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं आरोपी चालक बोलेरो सहित फरार हो गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जयपुर-भदोही मार्ग जाम कर दिया। इस दौरान करीब एक घण्टे से अधिक समय तक सड़क जाम रहा। मौके पर पुलिस व अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया।

 

बताया जा रहा है कि मूसीलाटपुर दलित बस्ती निवासी लाल बहादुर की 8 वर्षीय बालिका आंचल घर से 500 मीटर रोड के दूसरी ओर स्थित प्राथमिक विद्यालय में कक्षा तीन की छात्रा है। सोमवार को दिन के 11.30 बजे विद्यालय की छुट्टी होने के बाद छात्रा पैदल घर लौट रही थी। सड़क पार करते वक्त तेज रफ्तार बेलोरो अपने चपेट में लेते हुए ज्ञानपुर की ओर फरार हो गई।

 

हादसे के बाद सड़क पर लहुलूहान पड़ी बालिका को आस पास के लोग तत्काल निजी चिकित्सालय ले गये। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत्य घोषित कर दिया। बालिका की मौत की सूचना लगते ही ग्रामीण उग्र हो गए और सड़क पर शव रख जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे एसडीएम व सीओ ने समझा बुझा कर जाम खुलवाया। जिसके बाद पुलिस ने शव को को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजन की तहरीर पर अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

By- शिवनंदन साहू