
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी के पहले एक युवती का इंस्टाग्राम हैक कर उसकी अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
इंस्टाग्राम आईडी हैक कर फोटो किया एडिट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक औराई थानाध्यक्ष ने बताया कि खमरिया चौकी के पास रहने वाले एक 28 साल के युवक ने 20 दिसंबर को एसपी से मिलकर शिकायत की। शिकायत में कहा कि जिस लड़की से उसकी शादी होने वाली है। उसकी इंस्टाग्राम आईडी हैक कर किसी ने फोटो को एडिट कर अश्लील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। युवक ने बताया कि फोटो शेयर करते हुए मैसेज लिखा था कि एक खास अकाउंट पर 500 रुपए देकर आप वीडियो ले सकते हैं।
पुलिस ने जांच शुरू की
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि फोटो को जानबूझकर एडिट कर उसकी पत्नी को बदनाम किया जा रहा है। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
Published on:
25 Dec 2023 03:25 pm
बड़ी खबरें
View Allभदोही
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
