
suicide
वाराणसी. कपसेठी थाना क्षेत्र के ईशरवार पुल के पास गुरुवार को गमछे में लटकती युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक की शिनाख्त भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र के चकापुर गांव निवासी प्रशांत चौबे (30) के रुप में हुई है। प्रशांत की पत्नी ने एक दिन पहले ही ससुराल में आत्महत्या की थी। माना जा रहा है कि पत्नी के वियोग में पति ने भी मौत को गले लगा लिया।
यह भी पढ़े:-फेसबुक पर दोस्ती कर मुआवजा पाने के लिए की बुजुर्ग की हत्या
प्रशांत चौबे पशु चिकित्सक है और उसकी पत्नी करिशमा (25) ने तीन अप्रैल को नाराज होकर ससुराल में ही फांसी लगायी थी। इस घटना के बाद प्रशांत बहुत परेशान था। पुलिस ने करिश्मा का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। इसी बीच प्रशांत अपनी बाइक लेकर वहां से निकल गया था। इसके बाद चार अप्रैल को उसकी लाश बबूल के पेड़ से लटकी हुई मिली। पुलिस ने मृत युवक की जेब से पशुओं की दवा बरामद की। मृतक के पिता दिनेश चौबे ने बताया कि मृतक का पांच माह का पुत्र रात में सोते समय बिस्तर से नीचे गिर गया था इसी बात से नाराज होकर प्रशांत ने अपनी पत्नी को डंाटा था। संभावना जतायी जा रही है कि पति की डांट से नाराज होकर पत्नी ने फांसी लगा कर आत्महत्या की थी इसके बाद पत्नी वियोग में पति ने भी मौत को गले लगा दिया। बेटे व बहू की मौत हो जाने के बाद परिवार का हाल बेहाल है। किसी को समझ नहीं आ रहा है कि अचानक हंसते हुए परिवार के साथ इतना बड़ी घटना कैसे हो गयी। क्षेत्र में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा है।
यह भी पढ़े:-यूपी की इन 9 सीटे तय करेगी सीएम योगी आदित्यनाथ का भविष्य, लगेगा झटका या खिलेगा कमल
Published on:
04 Apr 2019 06:15 pm
बड़ी खबरें
View Allभदोही
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
