
Bhadohi News: उत्तर प्रदेश के भदोही में एक पिता ने अपनी ही बच्ची को मौत के घाट उतार दिया। बाद में उसने भी आम के पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इस खबर की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी कुछ दिनों पहले अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी, जिसके बाद से वह काफी परेशान और सदमे में था। इस खबर को सुनने के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया।
ये पूरी घटना भदोही के औराई कोतवाली क्षेत्र के बेजवां पाही उगापुर की है। मृतक का नाम ओमप्रकाश यादव है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 19 नवंबर को उसकी पत्नी घर से गायब हो गई थी, जिसके बाद उसने अपनी पत्नी की तलाश की लेकिन उसके बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया। इसके बाद उसने औराई कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।
कुछ दिनों बाद ही ओमप्रकाश को पता चला कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग गई है। ये खबर सुनते ही वह अवसाद में चला गया और काफी परेशान रहने लगा। रविवार की देर रात उसने अपनी बेटियों के दुध में जहर मिलाकर पिला दिया, जिसके बाद 14 महीने की मासूम की मौत हो गई। इसके बाद उसने घर से 500 मीटर दूर जाकर साड़ी के सहारे अपनी जान दे दी।
सुबह शव देखने के बाद गांव में हड़कंप मच गया। घर में दोनों बेटियों का शव बिस्तर पर पड़ा था। जिसने भी यह नजारा देखा उसकी आंखों में आंसू आ गए। घटना की जानकारी होते ही सीओ अजय चौहान समेत अन्य मौके पर पहुंचे और उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
Published on:
25 Nov 2024 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allभदोही
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
