23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जल्द ही बदल जाएगी कालीन नगरी के रेलवे स्टेशन की तस्वीर

कालीनों के लिए विश्व प्रसिद्ध कालीन नगरी का Bhadohi Railway Station की तस्वीर जल्द ही बदली हुई नजर आने लगेगी। Railway Station के सुंदरीकरण का कार्य शुरू हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Bhadohi Railway Station

Bhadohi Railway Station

भदोही. खूबसूरत कालीनों के लिए विश्व प्रसिद्ध कालीन नगरी (Carpet Nagari) का bhadohi railway station की तस्वीर जल्द ही बदली हुई नजर आने लगेगी। स्टेशन के अंदर का सुंदरीकरण कराया जा चुका है अब बाहरी भाग में चार करोड़ की लागत से सुंदरीकरण का कार्य शुरू हो गया है। भदोही स्टेशन के बाहर जल्द ही फव्वारा, हरियाली युक्त पार्क और लाइटिंग के साथ अच्छे फर्श बनाकर सुंदरीकरण किया जाएगा। वाराणसी-जंघई रेल प्रखंड स्थित भदोही स्टेशन रेलवे विभाग को करीब एक करोड़ प्रतिमाह की अर्निंग देता है लेकिन काफी वर्षो से स्टेशन की दशा बदहाल थी।

भदोही रेलवे स्टेशन के प्लेट फॉर्म पर जहां बैठने के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी वहीं प्लेटफॉर्म तम्बर दो पर यात्री शेड तक कि सुविधा उपलब्ध नहीं लेकिन बीते कुछ वर्षों में Indian Railways द्वारा स्टेशन पर कराये गए काम से कई तरह के बड़े बदलाव नजर आने लगे हैं। दोनों प्लेटफार्म पर अच्छे फर्श, बैठने के लिए कुर्सियां और साथ ही चारों तरफ लाइटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। अब स्टेशन के बाहरी क्षेत्रो में भी सुंदरीकरण का कार्य शुरू हो गया है। इस बारे में स्टेशन अधीक्षक कोमल सिंह ने बताया कि करीब चार करोड़ की लागत से प्लेटफॉर्म तम्बर एक के मुख्य गेट व सर्कुलेटिंग एरिया में सुंदरीकरण का कार्य कराया जा रहा है।

मुख्य गेट पर कालीन से जुड़े डिजाइन बनाये जाएंगे ताकि इस स्टेशन पर वाले यात्रियों को महसूस हो कि वो कालीन नगरी में हैं। इसके साथ ही फव्वारा, पार्क, टाइल्स, इंटरलॉकिंग, और पेड़-पौधे लगाए जाएंगे। रोशनी के लिए बड़ी व अत्याधुनिक लाइट लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि आला अधिकारियों और सांसद वीरेंद्र सिंह के प्रयास से स्टेशन पर कई विकास कार्य कराए जा रहे हैं।