2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Patrika Positive News: ऑक्सीजन प्लांट के कालीन निर्यातकों ने दिखाया बड़ा दिल, दान किये 37 लाख

Patrika Positive News: कोरोना मरीजों के इलाज के लिये ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिये भदोही में कालीन निर्यातकों ने 37 लाख रुपये दिये।

2 min read
Google source verification
carpet_excarpet exporters give money foe oxygen plantporters_give_money_foe_oxygen_plant_1.jpg

ऑक्सीजन प्लांट के लिये दी मदद

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

भदोही.

patrika positive news भदोही जिले में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने को लेकर कालीन निर्यातकों ने अपने हाथ आगे बढ़ाएं हैं। भदोही के दस कालीन निर्यातकों ने कुल 37 लाख की धनराशि जिला अधिकारी को सौंपी है। कालीन निर्यातकों द्वारा दान किए गए इस धनराशि से जिले में 50 बेड के के लिए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने की योजना है।


गौरतलब हो कि बीते कुछ दिनों में अचानक हुए कोरोना संक्रमण की बढ़ोतरी के कारण गंभीर मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन की किल्लत देखने को मिली। इस स्थिति को देखते हुए कालीन निर्यातकों को ने यह तय किया कि भदोही जिले में भी एक ऐसा ऑक्सीजन प्लांट होना चाहिए जिससे भविष्य में अगर कोरोना संक्रमण का खतरा और तेज होता है तो किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति की ऑक्सीजन की कमी से मौत ना होने पाए।

इसे लेकर जिलाधिकारी आर्यका आखौरी ने कुछ दिन पहले कालीन निर्यातकों के साथ एक बैठक भी किया था। जिसमें उन्होंने कालीन निर्यातकों से आगे आने का अनुरोध किया था। उसके बाद कालीन निर्यातकों ने बड़ा दिल दिखाते हुए धनराशि दान करना शुरू किया है। इसे लेकर जिला उद्योग उपायुक्त हरेंद्र कुमार ने बताया कि जिले में 50 बेड के लिए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने की योजना है। इसमें लगभग 50 लाख तक का खर्च आएगा। जिसे लेकर अभी तक 10 कालीन निर्यातकों ने 37 लाख की धनराशि दान किया है। अन्य और भी कई कालीन निर्यातको से बात हुई है जिसमें उन्होंने भरोसा दिया है कि किसी तरीके की वह कमी नहीं आने देंगे।


इन कालीन निर्यातकों ने दान की धनराशि

सूर्या कार्पेट, ओबीटी भदोही, काका ओवरसीज, रूपेश कार्पेट, चंपो कार्पेट की तरफ से पांच-पांच लाख, तुलसीराम गया प्रसाद प्रा. ली. की तरफ से चार लाख, भदोही कार्पेट तीन लाख,अग्नि कार्पेट और खन्ना कार्पेट दो-दो लाख, रवि पाटोदिया की तरफ से डेढ़ लाख की धनराशि दी गयी है।