19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दारोगा बता कर ठगे बीस हजार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी ने खुद को दारोगा बताकर एक व्यवसायी से बीस हजार रुपए ठग थे।

less than 1 minute read
Google source verification

भदोही

image

Neeraj Patel

May 28, 2021

Fake Inspector

Police arrested fake inspector in Twenty thousand cheating case

भदोही. जिले में पुलिस ने एक फर्जी दरोगा को 20 हजार रुपए की ठगी करने के मामले में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी ने खुद को दारोगा बताकर एक व्यवसायी से बीस हजार रुपए ठग लिए थे। मामला गोपीगंज थाना क्षेत्र का है। जहां प्रतापगढ़ निवासी वसीम ने गोपीगंज बाजार के नियाज के मोबाइल पर व्हाट्सएप से मैसेज भेजकर बताया कि वह औराई थाने में दारोगा है और थाने में खड़ी लावारिस वाहन नीलाम होने वाली है, जिसे वह सस्ते दाम पर दिला देगा। बात आगे बढ़ी तो फर्जी दारोगा ने कागजी खानापूर्ति के लिए बीस हजार रुपए की मांग की। नियाज ने फर्जी दारोगा को 20 हजार रुपये दे दिए।

इसके बाद दोबारा फर्जी दारोगा ने और रुपए मांगे। इसे लेकर जब नियाज ने औराई थाने में पता किया तो सारा मामला खुल गया। थाने से उसे बताया गया कि वहां कोई वाहन नीलाम नहीं हो रहा और वसीम नाम का यहां कोई दारोगा नहीं है। इसके बाद नियाज ने रुपए देने के लिए फर्जी दारोगा को बुलाया और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसे लेकर पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया कि आरोपी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।