
तेज रफ्तार शिवगंगा एक्सप्रेस से अलग हुआ इंजन
भदोही/वाराणसी. देश में लगातार हो रहे रेल हादसों के बीच शुक्रवार एक और हादसा होते-होते बच गया। जब चलती शिवगंगा सुपरफास्ट एक्सप्रेस का इंजन खुल गया। इससे ट्रेन का इंजन, डिब्बों से अलग हो गया। नई दिल्ली से मंडुआडीह वाराणसी जा रही शिवगंगा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (गांड़ी नंबर 12560) का जंगीगंज स्टेशन व ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन के बीच इंजन डिब्बों से अलग हो गया। जानकारी के अनुसार इस घटना में किसी जान माल की क्षति नहीं हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जंगीगंज व ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन के बीच किशनदेवपुर में चलती शिवगंगा एक्सप्रेस की इंजन व डिब्बे अलग हो गये और इंजन आगे चला गया। जिससे होने से हड़कंप मच गया। इसके बाद ट्रेन में मौजूद आॅन स्क्वायड टीम यानी तकनीकी टीम ने इंजन को डिब्बे से जोड़ा और किया और ट्रेन रवाना हुई। इस दौरान शिवगंगा करीब आधे घंटे तक रूकी रही।
कल सोनभद्र में शंक्तिपुंज तो दिल्ली में राजधानी एक्सप्रेस हुई थी बेपटरी
अभी सात सितंबर को यूपी के सोनभद्र जिले में हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस के सात डिब्बे बेपटरी हो गये थे। सोनभद्र के चोपन रेलवे जंक्शन के ओबरा डैम रेलवे स्टेशन व फफराकुंड के बीच कड़िया गांव में गुरूवार की सुबह करीब 6.15 बजे हावड़ा से जबलपुर जा रही शक्तिपुंज एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। जिससे ट्रेन की सात बोगियां तीन एससी कोच व चार जनरल कोच शामिल हैं। घटना के बाद मौक पर अफरा तफरी मच गई। हालांकि घटना में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ था। शक्तिपुंज एक्सप्रेस के बेपटरी होने के बाद दिल्ली में शिवाजी ब्रिज के पास रांची एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। रांची एक्सप्रेस का इंजन व पावर कार बेपटरी हुआ था। इस हादसे में भी कोई यात्री के घायल नहीं हुआ था।
Published on:
08 Sept 2017 01:52 pm
बड़ी खबरें
View Allभदोही
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
