22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिव्यांगों के हक पर लग रही जंग, खुले में रखी हैं ट्राईसाइकिलें

बारिश के पानी में भींग रही यह वह ट्राई साईकिल जरूरतमंद दिव्यांगों का एक बड़ा सहारा है, यह साइकिलें वितरित करने के लिए जिले में करीब तीन महीने पहले आई थी।

2 min read
Google source verification
Tricycle

ट्राई साइकिल

भदोही. दिव्यांगों के लिए संचालित योजनाओं को लेकर शासन स्तर पर भले ही गंभीरता दिखाई जाती हो लेकिन भदोही जिले का प्रशासन गंभीर नहीं है। तीन महीने पहले दिव्यांगों को वितरित करने के लिए आई 80 ट्राई साइकिलों को समाज कल्याण विभाग ने खुले आसमान के नीचे रखा हुआ है, अब भदोही में लगातार बारिश हो रही है ऐसे में सभी साइकिलें पानी और कीचड़ में होने की वजह से बर्बाद होने की कगार पर है लेकिन फिर भी विभागीय अधिकारी ठोस कदम नहीं उठा रहे है।

यह भी पढ़ें:

बारिश के बाद तालाब बना खण्ड विकास कार्यालय, स्कूल और थानों में भी जलभराव

बारिश के पानी में भींग रही यह वह ट्राई साईकिल जरूरतमंद दिव्यांगों का एक बड़ा सहारा है, यह साइकिलें वितरित करने के लिए जिले में करीब तीन महीने पहले आई थी। सभी साइकिलों को समाज कल्याण विभाग ने विकास भवन के परिसर में खुले आसमान के नीचे दिख दिया था, विकास भवन के सामने रखी इन ट्राई साइकिलों पर रोज दफ्तर आते -जाते समय सभी अधिकारियों की नजर पड़ती है, लेकिन किसी ने भी इन साइकिलों को सुरक्षित स्थान पर रखवाने की जहमत तक नहीं उठाई। यहां तक की जिलाधिकारी भी कई बार विकास भवन गए और मुख्य विकास अधिकारी तक का दफ्तर विकास भवन में ही है लेकिन फिर भी उच्चाधिकारियों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। अब बारिश शुरू हो गई है ऐसे में अब यह साइकिलें ख़राब होने लगी है बारिश के पानी और कीचड़ की वजह से साइकिलों के टायर ,सीट तो ख़राब हो ही रहे है साथ ही अब इन साइकिलों में जंग भी लगने लगी है। अगर ख़राब साइकिलों को दिव्यांगों को वितरित भी किया गया तो गरीब दिव्यांग उन्हें कैसे दोबारा रिपेयर करायेगे यह बड़ा सवाल है। विभागीय लापरवाही के विषय में जब मुख्य विकास अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने माना की यह गलत है उन्होंने तत्काल समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए है की साइकिलों को सुरक्षित स्थान पर रखा जाये।

BY- MAHESH JAISWAL

यहां देखें वीडियो