
रेलवे रूट बाधित
भदोही. यूपी के भदोही से गुज़र रहे वाराणसी लखनऊ रेलखंड पर सुरियावां से जंघई के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य प्रारम्भ होने के कारण आगामी 28 मई से 2 जून तक वाराणसी-जंघई रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप रहेगा। इस दौरान कुछ प्रमुख ट्रेनों का रूट परिवर्तित कर चलाया जाएगा। जबकि अधिकतर ट्रेनों का परिचालन रदद् कर दिया गया है।
स्टेशन अधीक्षक कोमल सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इससे यात्रियों को कष्ट तो होगा, लेकिन नए ट्रैक से परिचालन शुरू होने के बाद भारी राहत मिलेगी। इस दौरान हालांकि लम्बी दूरी की कुछ प्रमुख ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। जबकि वाराणसी से लखनऊ इलाहाबाद तक चलने वाली इंटरसिटी और सवारी गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है। रेलखंड पर लंबे अरसे से चल रहे दोहरीकरण का कार्य पूरा हो गया है।
इस क्रम में सुरियावां से जंघई तक 18 किमी तक नॉन इन्टरलोकींग का कार्य 28 से शुरू किया जाएगा जो दो जून तक चलेगा। मंडल कार्यालय लखनऊ से मिली जानकारी के अनुसार नॉन इन्टरलोकिंग कार्य के बाद टेस्टिंग कर नय ट्रैक से ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाएगा। इसके चलते उक्त रेलखंड पर छह दिनों तक रेल परिचालन ठप रहेगा।
By Mahesh jaiswal
Updated on:
29 May 2018 04:01 pm
Published on:
28 May 2018 02:58 pm
बड़ी खबरें
View Allभदोही
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
