26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो जून तक बाधित रहेगा वाराणसी-लखनऊ रेल मार्ग, बदले रूट से चलेंगी कई ट्रेनें

28 मई से शुरू हेागा सुरियावां से जंघई रेलवे स्टेशन तक 18 किलोमीटर तक नॉन इंटरलॉकिंग वर्क।

less than 1 minute read
Google source verification
Rail Route Obstructed

रेलवे रूट बाधित

भदोही. यूपी के भदोही से गुज़र रहे वाराणसी लखनऊ रेलखंड पर सुरियावां से जंघई के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य प्रारम्भ होने के कारण आगामी 28 मई से 2 जून तक वाराणसी-जंघई रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप रहेगा। इस दौरान कुछ प्रमुख ट्रेनों का रूट परिवर्तित कर चलाया जाएगा। जबकि अधिकतर ट्रेनों का परिचालन रदद् कर दिया गया है।

स्टेशन अधीक्षक कोमल सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इससे यात्रियों को कष्ट तो होगा, लेकिन नए ट्रैक से परिचालन शुरू होने के बाद भारी राहत मिलेगी। इस दौरान हालांकि लम्बी दूरी की कुछ प्रमुख ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। जबकि वाराणसी से लखनऊ इलाहाबाद तक चलने वाली इंटरसिटी और सवारी गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है। रेलखंड पर लंबे अरसे से चल रहे दोहरीकरण का कार्य पूरा हो गया है।

इस क्रम में सुरियावां से जंघई तक 18 किमी तक नॉन इन्टरलोकींग का कार्य 28 से शुरू किया जाएगा जो दो जून तक चलेगा। मंडल कार्यालय लखनऊ से मिली जानकारी के अनुसार नॉन इन्टरलोकिंग कार्य के बाद टेस्टिंग कर नय ट्रैक से ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाएगा। इसके चलते उक्त रेलखंड पर छह दिनों तक रेल परिचालन ठप रहेगा।
By Mahesh jaiswal

ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित IMAGE CREDIT: