दोनों गांवों में आयोजित विकास गोष्ठी में ग्रामवासियो को सम्बोधित करते हुए दोनों गांवों को गोद लेने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि गांव के गरीब बच्चों के पढ़ाई का खर्च वे स्वयं उठाएंगे साथ ही दोनों गाँवो के विकास की रूपरेखा शासन को भेजा जाएगा उसके बाद सारी सुविधाएं शासन द्वारा मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने कसिदहां में 20 व बिरनई में दस हैण्डपम्प भी देने की घोषणा किया। उन्होंने ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अंतिम सांस तक जनता के मान-सम्मान को डिगने नही दूंगा। गाँवो के विकास के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है और आने वाले समय मे इसका परिणाम भी देखने को मिलेगा।